• img-fluid

    अप्रैल से फिर बढ़ेगा इंदौर-देवास हाईवे का टोल टैक्स

  • February 17, 2024

    • नेशनल हाईवे अगले महीने भेजेगे प्रस्ताव

    इंदौर। इंदौर बायपास और इंदौर-देवास नेशनल हाईवे का टोल टैक्स अप्रैल से फिर बढ़ाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) की स्थानीय यूनिट मार्च में प्रस्ताव मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजेगी। यह बढ़ोतरी दोनों टोल प्लाजा पर लागू होगी। इंदौर-देवास हाईवे का मुख्य टोल प्लाजा बायपास के मांगलिया जंक्शन के पास है, जबकि दूसरा टोल प्लाजा शहरी एबी रोड पर बना है। इंदौर बायपास से होकर देवास तरफ आने-जाने वाले वाहनों से ज्यादा टोल टैक्स वसूला जाता है और इंदौर शहर से पुराने एबी रोड होते हुए देवास आने-जाने वाले वाहनों से कम टोल टैक्स वसूला जाता है। हर साल नियमानुसार एनएचएआई अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी करता है।


    रखरखाव भी एनएचएआई कर रहा- बायपास का निर्माण करने वाली कंपनी को एनएचएआई पहले ही हटा चुका है और अब इंदौर-देवास हाईवे और बायपास का रखरखाव भी एनएचएआई ही कर रहा है। अथॉरिटी ने टोल वसूली का अधिकार भी टेंडर के जरिए एक कंपनी को दे दिया है, जो हर महीने तय राशि एनएचएआई को देती है।

    Share:

    62 में ही रिटायरमेंट, नहीं बढ़ेगी उम्र, वित्त विभाग ने प्रस्ताव लौटाया

    Sat Feb 17 , 2024
    भोपाल। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों (employees) को लोकसभा चुनाव से पहले सेवानिवृत्ति (retirement) आयु 65 साल होने की सौगात मिलने वाली थी, लेकिन वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने के प्रस्ताव को लौटा दिया है। इससे फिलहाल लाखों कर्मचारियों की मंशा पर पानी फिर गया है। प्रदेश के कर्मचारी 62 साल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved