• img-fluid

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी आर अश्विन को बधाई, टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं 500 विकेट

  • February 17, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Off spinner Ravichandran Ashwin)ने शुक्रवार 16 फरवरी को राजकोट (Rajkot on 16 February)के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बड़ा उपलब्धि(big achievement) अपने नाम की। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। उनके अलावा सिर्फ अनिल कुंबले ने ही 500 या इससे ज्यादा विकेट लिए। इसके लिए अश्विन को शुभकामनाएं मिल रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की हौसला अफजाई की है। नरेंद्र मोदी ने अश्विन को बधाई देते हुए कहा है कि ये उपलब्धि उन्होंने अपने कौशल से हासिल की है।

    पूरा स्कोरकार्ड देखे


    पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अश्विन को बधाई देते हुए लिखा, “500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन को बधाई! उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं, क्योंकि वह आगे और शिखर छूने जा रहे हैं।”

    इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

    आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने भी अश्विन को बधाई दी है और कहा है कि आपको कम से कम 630 विकेट लेने चाहिए। सचिन तेंदुलकर भी इस प्रीमियर ऑफ स्पिनर की तारीफ कर चुके हैं। अश्विन भी सचिन तेंदुलकर के साथ खेले हैं और सचिन जानते हैं कि अश्विन के पास किस तरह की प्रतिभा है।

    500 विकेटों का आंकड़ा छूआ

    बता दें कि अश्विन ने 98वें टेस्ट मैच में 500 विकेटों का आंकड़ा छूआ, जबकि अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैचों में इतने विकेट निकाले थे। अश्विन दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 100 से कम टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम की है। उनसे आगे श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 100 नहीं, बल्कि 90 से भी कम मैचों में 500 टेस्ट विकेट निकाल लिए थे।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CID ने 6 पुलिस अधिकारियों समेत 19 लोगों पर दर्ज किया केस, मामला 8 साल पुराना

    Sat Feb 17 , 2024
    कच्‍छ (Kachchh) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद सीआईडी (CID) क्राइम बॉर्डर रेंज ने कच्छ में इलेक्ट्रोथर्म (ईटी) कंपनी के निदेशकों, कर्मचारियों और 6 पुलिस अधिकारी समेत 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पीड़ित ने कंपनी के मालिक के खिलाफ साल 2015 में शिकायत दर्ज कराई थी. अब कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved