इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र से परसों रात जब्त 25 बुलेट के बाद कल रात भी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 और बुलेट जब्त की है, जो सडक़ों पर मोडिफाइड साइलेंसर के साथ दौड़ाई जा रही थीं। इससे पहले परसों रात जब्त सारी बुलेट के साउंड को साउंड लेवल मीटर से जांचने के लिए यातायात पुलिस की टीम पहुंची थी। साउंड लेवल मीटर से जांचने पर जब्त सभी 25 बुलेट का साउंड लेवल 115 से 124 तक मिला है, जो काफी ज्यादा है, जबकि शहरी क्षेत्र में दिन के समय साउंड लेवल 60 डेसिबल होना चाहिए। यातायात पुलिस के सूबेदार सुमित बिलोनिया टीम के साथ साउंड लेवल चेक करने के लिए पहुंचे थे। सूबेदार बिलोनिया ने बताया कि कई जब्त बुलेट की नंबर प्लेट भी अमानक हैं और साउंड लेवल तो तय मानक से लगभग दोगुना बढक़र निकला। किसी मोडिफाइड साइलेंसर का साउंड लेवल 115, किसी का 118, किसी का 120, तो सबसे ज्यादा 124 डेसिबल तक गया है। जांच के बाद थाना पुलिस को जानकारी दी गई है।
कहां से लगवाए मोडिफाइड साइलेंसर
मामले में आजाद नगर टीआई ने बताया कि कल रात भी 7 बुलेट जब्त की है, जो पटाखों जैसी आवाज कर रही थी। बुलेट मालिकों से पूछताछ भी कर रहे हैं कि ये साइलेंसर कहां से लगवाए हैं। इसके बाद वहां पर भी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ये सभी प्रकरण मोटरव्हीकल एक्ट की कार्रवाई में न्यायालय में पेश किए जाएंगे।
टॉवर चौराहा से कलेक्ट्रेट क्षेत्र तक यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
लंबे समय बाद यातायात पुलिस ने व्यस्त क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाने की कार्रवाई की है। पश्चिमी क्षेत्र में कल टीम ने पैदल निकलकर फुटपाथ पर रखे सामान को हटवाया, जिससे कि आवागमन सुगम हो चुके। कल टॉवर चौराहा से कलेक्ट्रेट तक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी और टीम ने टॉवर चौराहा से सपना-संगीता होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल पेट्रोलिंग कर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved