• img-fluid

    दो दिन पहले ही सिटी बस चालकों को चेतावनी… पर पालन कहीं नहीं…

  • February 16, 2024

    • तमाम कोशिशों के बाद भी सिटी बस चालक नहीं कर रहे नियमों का पालन

    इन्दौर। तमाम कोशिशें… प्रशिक्षण… जुर्माना और कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी सिटी बसों का ढर्रा सुधरने को तैयार नहीं है। दो दिन पहले ही एआईसीटीएसएल में हुई बैठक में यातायात पुलिस के अधिकारियों ने सुपरवाइजरों के साथ ही सिटी बस के चालक, परिचालकों को नियम पालन करने और यलो बॉक्स में ही बसें खड़ी कर सवारियों को बैठाने-उतारने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन इसका कोई असर होते नजर नहीं आ रहा है। शहर की तमाम सिटी बसें ना तो ठीक से सिटी बस स्पॉट पर खड़ी होती है और ना ही यलो बॉक्स नियम का पालन कर रही है।


    ऐसा ही एक नजारा सुबह एमजी रोड थाना के पास नजर आया, जहां बने यलो बॉक्स से कुछ दूर बीच सडक़ पर एक इलेक्ट्रिक सिटी बस सवारी को बैठाते नजर आई। ये हाल केवल इस सिटी बस या क्षेत्र के नहीं है। शहर में जहां-जहां भी सिटी बसों को रोकने को लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में ये यलो बॉक्स बनाए गए हैं, वहां कहीं भी इसका पालन नहीं हो रहा है। बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर रिंग रोड की ओर जाने वाली सिटी बस तो बीच सडक़ पर इस तरह खड़ी होती है कि लेफ्ट टर्न लेकर आने वाले वाहन कई बार उलझ जाते है। इसके साथ ही सिटी बसें पहले की ही तरह तेज गति से शहर की सडक़ों पर दौड़ रही है और रेड लाइट का उल्लंघन भी कर रही है। ना तो सिटी बस प्रबंधन और ना ही यातायात पुलिस इन पर अब कार्रवाई कर रही है।

    Share:

    किसान आंदोलन: प्रशासन अलर्ट, बायपास, शहरी प्रवेश सीमा में पुलिस बल तैनात

    Fri Feb 16 , 2024
    इंदौर। किसानों के प्रदर्शन और मांगों को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है। आज बायपास और शहरी सीमा में प्रवेश के स्थान पर पुलिस बल सुबह से ही तैनात कर दिया गया है, जबकि इंदौर में किसानो के संगठन सिर्फ शांतिपूर्वक कमिश्नर कार्यालय में दोपहर को ज्ञापन देंगे, मगर प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved