• img-fluid

    बिना नंबर की बुलेट पर केफे में युवाओं को बेचते थे नशा

  • February 16, 2024

    अब शहर में कोकिन और अफीम की भी बढ़ रही है डिमांड

    इन्दौर। मिनी मुंबई (Mini Mumbai) के नाम से पहचान बनाने वाले इंदौर (Indore) शहर में यू तो नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यहां अलग- अलग प्रकार की ड्रग्स आ रही है। अब शहर (Indore City) में कोकिन और अफीम की भी बड़ी मात्रा में डिमांड हो गई है। कल पकड़े गए दो तस्करों से पुलिस ने कोकिन और अफीम जब्त की है। ये बिना नंबर की बुलेट पर केफे में युवाओं को नशा बेचते थे।


    शहर में पिछले कुछ सालों से नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है पुलिस की भी इस पर नजर है, लेकिन पिछले सालों में पुलिस ने सब से अधिक ब्राउन शुगर, एमडी ड्रग्स और गांजा तस्करों को पकड़ा था, लेकिन कल शहर में क्राइम ब्रांच और तुकोगंज पुलिस ने शिवाजीनगर के दो युवा कुणाल सूर्यवंशी और ओकार शेलके को पकड़ा है। इनसे कोकिन और अफीम मिली है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। इनका कहना है कि शहर में अब कोकिन और अफीम की डिमांड भी बढ़ गई है। इसके चलते ये मुंबई से ये नशा बुलाकर केफे में संभ्रात परिवार के युवाओं को बेचते थे। ये नशा महंगा होने से पहले इसकी डिमांड कम थी, वहीं इन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात मुंबई के एक तस्कर से केफे में हुई थी। इसके बाद उससे ही एक साल से नशा मंगवा रहे है। पुलिस से बचने के लिए बिना नंबर की बुलेट पर घूमकर केफे में युवाओं को डिलिवरी देते हैं। अब पुलिस उनके पुराने रिकार्ड की जांच कर रही है।

    18 तस्करों पर रासुका
    नशे के बढ़ते कारोबार पर नियंत्रण के लिए पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच पिछले साल 200 से अधिक तस्करों को पकड़ चुकी है, वहीं पुलिस ने 200 से अधिक तस्करों का डोजियर भरवाया है। 18 तस्करों पर पुलिस रासुका की कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन मोटी कमाई के चलते छोटे-मोटे बदमाशों के अलावा नए लोग भी इस गोरखधंधे में उतर रहे हैं। महिलाएं भी इस धंधे में उतर रही हैं। पिछले साल जहां तीन दर्जन महिलाएं पकड़ी गई थीं, वहीं दो दिन पहले फिर एक महिला द्वारकापुरी में गांजे के साथ पकड़ी गई है।

    Share:

    इंदौर के एक ही क्षेत्र में 2 घंटे में आसमान में उड़ते 9 गिद्ध गिने...

    Fri Feb 16 , 2024
    इन्दौर। हर दो साल में होने वाली गिद्धों की गिनती की शुरुआत आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गई। यह गणना आज सुबह 2 घण्टे यानी 8 बजे तक चली । इस दौरान वन अधिकारियों ने आसमान में उड़ते 9 गिद्धों की गणना की। अब शाम को 4 बज कर 30 मिनिट से 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved