img-fluid

MSP लागू होने से पंजाब और MP के किसानों को होगा नुकसान, जानें क्या है गणित

February 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । एमएसपी (MSP) पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट (Swaminathan Commission report) के मुताबिक एमएसपी लागू करने सहति अन्य मांगों को लेकर पंजाब (Punjab) के किसान आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने ‘दिल्ली चलो’ का नारा भी दिया है। हालांकि, पंजाब और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों (farmers) को गेहूं के एमएसपी की गणना के लिए C2+50% फॉर्मूला के लागू होने से लाभ होने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए कि उन्हें मौजूदा फॉर्मूले के तहत भी इतनी ही राशि मिलेगी।


इसके अलावा इसके लागू होने से जटिलताएं पैदा होने की भी आशंका है। क्योंकि सरकार को राज्यों में किराए के आधार पर कीमतें तय करनी होंगी। मुंबई या दिल्ली के आसपास भूमि का किराया ओडिशा या मणिपुर जैसे राज्यों में खेती योग्य भूमि की तुलना में कई गुना अधिक है।

एक अधिकारी ने बताया, “किसी को एमएसपी पर विचार करते समय पूरे देश की भूमि लागत या किराया के औसत पर आवेदन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। दिल्ली के नजफगढ़ में भूमि का किराया बिहार या छत्तीसगढ़ के एक गांव में भूमि की लागत या किराए से काफी अधिक होगा।”

एमएसपी की सिफारिश करने वाली एजेंसी कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दोनों राज्यों में किसानों को पहले से ही एमएसपी मिल रहा है जो व्यापक लागत (सी2) से 50% अधिक है। उदाहरण के लिए, पंजाब में C2+50% फॉर्मूला लागू करने पर लागत 1,503 रुपये प्रति क्विंटल आती है। वहां, मौजूदा एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल है। यह व्यापक लागत (C2) या स्वामीनाथन समिति फॉर्मूले से 51% अधिक है।

सरकार द्वारा इस्तेमाल किए गए मौजूदा फॉर्मूले के अनुसार, पंजाब में उगाए गए गेहूं की लागत 832 रुपये प्रति क्विंटल बैठती है। इसके विपरीत, बिहार या पश्चिम बंगाल में इतना ही गेहूं उगाने वाले किसान की लागत क्रमशः 1,745 रुपये प्रति क्विंटल और 2,003 रुपये बैठती है। इसका मतलब यह है कि उन्हें C2+50% फॉर्मूले के तहत व्यापक लागत पर 50% से कम मिल रहा है।

Share:

2 करोड़ से अधिक पेटीएम यूजर्स के लिए जरूरी खबर, अधिकृत बैंकों से FASTags खरीदने की सलाह

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। दो करोड़ से अधिक अधिक Paytm फास्टैग यूजर्स (fastag users)के लिए एक जरूरी खबर है। रोड टोलिंग अथॉरिटी ने हाइवे (Authority Highway)पर सफर करने वालों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)को छोड़कर 32 बैंकों को लिस्ट करते हुए अधिकृत बैंकों से FASTags खरीदने की सलाह दी है। भारतीय रिजर्व बैंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved