लोक परिवहन को लेकर हुई बैठक में चेतावनी, सुपरवाइजर के साथ ही चालक, परिचालकों को नियम पालन करने के दिए सख्त निर्देश
इंदौर। लंबे समय से देखने में आ रहा था और लगातार शिकायतें (complaints) भी मिल रही थीं कि शहर (Indore) में चलने वाली सिटी बसें (City Bus) तय स्थान पर न रुककर सवारी बैठाने और उतारने के लिए बीच सडक़ पर कहीं भी ब्रेक लगा रही थीं। इस समस्या से निजात पाने के लिए शहर के कई मार्गों पर यलो बॉक्स मार्किंग (Yellow Box Marking) की गई है। इसे एक महीना हो गया है, लेकिन अभी भी कई जगह इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है। सभी चालकों को चाहिए कि बस इसी मार्किंग में खड़ी कर सवारी चढ़ाने-उतारने का काम करें। अगर कोई बस चालक इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यह बात अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी ने एआईसीटीएसएल सभागृह में आयोजित बैठक में सिटी बस के सुपरवाइजर, चालक और परिचालकों से कही। शहर में लोक परिवहन में सवारियों के सुरक्षित सफर और सुगम लोक परिवहन के लिए आयोजित इस बैठक में आरटीओ प्रदीपकुमार शर्मा और एआईसीटीएसएल से जनसंपर्क अधिकारी मालासिंह ठाकुर भी उपस्थित रहीं। तिवारी ने सिटी बस चालकों को हिदायत दी कि आप सवारी बैठाने के चक्कर में जल्दबाजी न करें और न ही गलत तरीके से ओवरटेक करें। इसकी भी कई बार शिकायतें मिलती हैं कि सिटी बसों द्वारा गतिसीमा का पालन नहीं किया जाता है। ऐसे में एक छोटी सी गलती बड़ी दुर्घटना की वजह बन जाती है। निर्धारित ड्रेस कोड पहनने और रेड लाइट का उल्लंघन नहीं करने का आग्रह भी किया गया। आरटीओ प्रदीपकुमार शर्मा ने बैठक में एक वीडियो प्रेजेंटेशन से ‘पहले आप’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बस चलाने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दें कि सडक़ पर अन्य वाहन भी हैं। इससे विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। एआईसीटीएसएल जनसंपर्क अधिकारी मालासिंह ठाकुर ने सुपरवाइजर, बस चालक, परिचालकों को बस संचालन में समस्या आने पर प्रबंधन को सूचना देने की बात कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved