• img-fluid

    सिंगापुर टाउनशिप अंडरब्रिज को दोगुना चौड़ा करने का काम शुरू

  • February 14, 2024

    • आमने-सामने से आने वाले वाहन फंसने की समस्या से मिलेगी निजात

    इन्दौर। क्षेत्रीय लोगों की समस्या की सुध लेते हुए रेलवे ने सिंगापुर टाउनशिप के इंदौर-देवास रेल लाइन के नीचे बने अंडरब्रिज को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। अभी यह ब्रिज सिंगल बॉक्स पर बना है, जिसे चौड़ा कर डबल बॉक्स में बदला जा रहा है। इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को गुजरने के लिए अलग-अलग रास्ता मिल सकेगा।

    अभी सिंगल बॉक्स ब्रिज के कारण आने-जाने वाले वाहन आमने-सामने फंस जाते हैं, क्योंकि एक बार में एक ही बड़ा वाहन गुजर सकता है। इस कमी के कारण कई बार अंडरब्रिज पर लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। फिर एक तरफ के वाहनों को पीछे कर दूसरी तरफ के वाहनों को गुजरने का रास्ता देना पड़ता है। डबल बॉक्स बनने के बाद यह बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। यह काम रतलाम रेल मंडल द्वारा किया जा रहा है।


    रेल ओवरब्रिज अधर में
    पीडब्ल्यूडी ने सिंगापुर टाउनशिप के पास रेलवे लाइन पर रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट मंजूर किया है, लेकिन बाधक निर्माणों के कारण इसका निर्माण फिलहाल अधर में है। यह इलाका सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आता है और इस मामले में मंत्री तुलसी सिलावट को जनता से चर्चा कर अंतिम फैसला लेना है।

    Share:

    भोपाल AIIMS ड्रोन से पहुंचाएगा दवाईंयां, किया सफल परीक्षण

    Wed Feb 14 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल स्थित AIIMS की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. यहां ड्रोन (drone) ने कमाल कर दिया. उसने बहुत बड़ा काम चुटकियों में कर दिया. ड्रोन ने भोपाल से करीब 50 किमी दूर रायसेन के गौहरगंज में दवाइयां सप्लाई कीं. दरअसल, यहां ड्रोन (drone) का ट्रायल रन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved