नई दिल्ली। एक्ट्रेस और रामपुर की एमपी-एमएलए (Actress and MP-MLA of Rampur) जया प्रदा (Jaya Prada) चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में फरार चल रही हैं। वो इस बार भी सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंची। अदालत ने सातवीं बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant issued) किया है। कोर्ट ने विशेष टीम गठित कर के पूर्व सांसद को अरेस्ट करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने एक्ट्रेस को 27 फरवरी तक हर हाल में कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।
कोर्ट के आदेश के अनुसार जया को सोमवार यानी 12 फरवरी को सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचना था। एक्ट्रेस के कोर्ट पर नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने एक बार फिर उनके खिलाफ दोनों ही मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई पर उन्हें गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया जाए।
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे। ये मामले स्वार और केमरी थाने में दर्ज हुए थे। स्वार में जो मामला दर्ज हुआ, उसके मुताबिक जया पर आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी उन्होंने 19 अप्रैल को नूरपुर नाम के एक गांव में सड़क का उद्घाटन किया था। वहीं केमरी थाने में दर्ज आरोप में कहा गया है कि उन्होंने एक जनसभा आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
दोनों ही मामलों पर कोर्ट में लंबे समय से सुनवाई चल रही है और जया प्रदा के खिलाफ पहले ही 6 बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है, जबकि दूसरे मामले मे 5 बार वांरट जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद एक्ट्रेस अदालत में पेश नहीं हुई।जयाप्रदा को गिरफ्तार करने का आदेश पहले भी दिया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved