img-fluid

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दागे आंसू गैस के गोले, कई नेता गिरफ्तार

February 13, 2024

भोपाल (Bhopal): हरदा फैक्ट्री हादसा (Harda factory accident), महिला सुरक्षा और बेरोजगारी (women safety and unemployment) को लेकर भोपाल में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया (Youth Congress demonstrated). जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा के लिए रवाना हुए उन्हें शिवाजी नगर चौराहा पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया.

कांग्रेस के प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने अपने बजट में रोजगार देने का कोई प्रावधान नहीं किया. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वादे किए हैं लेकिन उसे पूरा नहीं कर रही है.


मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “नई सरकार बनी, उन्होंने कहा था कि हम हर साल 2 लाख नौकरियां पहले देंगे. उन्होंने कहा हर घर रोजगार देंगे. इन्होंने ऑनलाइन जुआ लीगल कर दिया. जुए और सट्टे की सरकार सुनी है हमने? ये जुए सट्टे सी सरकार नहीं चलेगी. मध्य प्रदेश के अभिभावकों ने बच्चों के रोजगार के लिए कमल को वोट दिया जुए सट्टे खिलाने के लिए कमल को वोट नहीं दिया. जुए सट्टे की सरकार के विरोध में युवा सड़क पर है.”

इससे पहले ऑनलाइन गेमिंग को लेकर विधानसभा में संशोधन विधेयक लाया गया. ऑनलाइन गेमिंग से 28% GST वसूलने के प्रस्ताव पर सदन में हंगामा मच गया. कांग्रेस ने इस विधेयक का विरोध किया. विरोध के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सट्टा के पैसे से सरकार चलाना चाहते हैं. ऑनलाइन गेमिंग कहने पर भी विरोध हुआ. कांग्रेस ने कहा कि इसे ऑनलाइन सट्टा कहा जाए.

Share:

नागरिकता छीनने का नहीं, देने का कानून है CAA, लोकसभा चुनाव से पहले होगा लागू : पूर्व CM शिवराज

Tue Feb 13 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) लागू हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है कि इससे किसी की नागरिकता छीन ली (stripped of citizenship) जाएगी। लेकिन, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved