इंदौर। आईटीआई नन्दानगर में ड्रोन बनाने वाली कम्पनी प्रशिक्षित युवाओं को जॉब देने पहुंच रही है। यह कम्पनी ड्रोन टेक्निशियन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सहित फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिकल्स जैसे पदों के लिए प्रशिक्षित युवाओं का साक्षात्कार कर उनका चयन करेगी।
आईटीआई नन्दानगर में पिछले साल से ड्रोन टेक्निशियन का ट्रेंनिग सेक्टर शुरू किया है। ट्रेनिंग के दौरान आईटीआई, शिक्षित युवाओ को ड्रोन उड़ाने और उन्हें सुधारने की ट्रेनिंग दे रहा है। आईटीआई के अनुसार उनके यहां से पहली बैच में अभी तक 20 युवाओं को ट्रेनिंग कोर्स करवाया चुका है। अब नई बैच शुरू होने जा रही है। जो युवा पूरी तरह से प्रशिक्षित हो चुके हैं, उनके कैम्पस ड्राइव इंटरव्यू और फायनल सिलेक्शन के लिए जूपिटर कम्पनी के अधिकारी आ रहे हैं। जिन युवाओं का चयन किया जाएगा, उन्हें वहां पर शुरुआत में 1 लाख 50 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपए सालाना वेतन अथवा स्टायपेंड मिलेगा। यह कम्पनी ड्रोन टेक्निशियन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सहित फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिकल्स जैसे तकनीकी विषयों के प्रशिक्षित स्टूडेंन्ट्स का इंटरव्यू और सिलेक्शन करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved