• img-fluid

    संसद में पांच साल एकदम ‘खामोश’ ही रहे शत्रुघ्न सिन्हा और सनी देओल

  • February 13, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मेज थपथपाना (pat the table), बिल लाना, चर्चा बढ़ना, बहस करना जैसी कई गतिविधियों की गवाह संसद बनती है। इसमें कुछ नया भी नहीं है और अधिकांश सांसद इसमें शामिल भी नजर आते हैं। अब इनमें कुछ सदस्य ऐसे भी हैं, जो बहस तो दूर की बात, बल्कि चुप्पी साधे बैठे रहते हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद सनी देओल से लेकर तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Singh of Trinamool Congress) तक का नाम शामिल है।

    कहा जा रहा है कि ऐसे सांसदों की संख्या करीब 9 है, जो पूरे 5 सालों के कार्यकाल के दौरान सदन को एक बार भी संबोधित नहीं कर सके। गुरदासपुर से सांसद देओल का नाम भी इस सूची में है, हालांकि, असनसोल सांसद सिन्हा कुछ मौकों पर संसद में नजर भी आए। साथ ही वह विपक्षी सांसदों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शनों का हिस्सा भी बने।



    चुप्पी में उस्ताद हैं ये सांसद
    सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने वाले सांसदों में बीजापुर से भाजपा सांसद रमेश चंद्रप्पा जीगाजिनागी, बहुजन समाज पार्टी से अतुल राय, टीएमसी के दिब्येंदु अधिकारी और भाजपा से ही प्रधान बरुआ, बीएन बचे गौड़ा, अनंत कुमार हेगड़े और वी श्रीनिवास प्रसाद का नाम शामिल है।

    ओम बिरला कर रहे हैं प्रयास
    खबर है कि लोकसभा स्पीकर बनने के बाद से ही ओम बिरला ने पहली बार बने सांसदों की सूची तैयार की थी। उन्होंने सभी को कम से कम एक बार सदन में बोलने के लिए प्रेरित भी किया था। हालांकि, उनके तमाम प्रयासों के बाद भी ऐसे कई सांसद रहे, जो साल 2019 से लेकर 2024 के बीच संसद में एक भी भाषण नहीं दे सके।

    Share:

    आज नंदानगर आईटीआई में ड्रोन बनाने वाली कम्पनी की आमद

    Tue Feb 13 , 2024
    ड्रोन टेक्निशियन जॉब के लिए प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार इंदौर। आईटीआई नन्दानगर में ड्रोन बनाने वाली कम्पनी प्रशिक्षित युवाओं को जॉब देने पहुंच रही है। यह कम्पनी ड्रोन टेक्निशियन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सहित फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिकल्स जैसे पदों के लिए प्रशिक्षित युवाओं का साक्षात्कार कर उनका चयन करेगी। आईटीआई नन्दानगर में पिछले साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved