• img-fluid

    पाकिस्तान की किसी भी सरकार के साथ हम काम करने को तैयारः US

  • February 13, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के नतीजों (General election results) की घोषणा (Announcement) में देरी के बाद बहुमत प्राप्त नहीं होने पर सरकार का गठन नहीं हो पाया है। इसी बीच अमेरिका (America) के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने यह स्पष्ट किया है कि वे पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता में आने वाली किसी भी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।

    पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने चुनावी नतीजों में देरी के लिए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को दोषी ठहराया है। उन्होंने बताया कि इससे तुरंत परिणाम घोषित करने में बाधा उत्पन्न हुई। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इससे किसी भी राजनीतिक पार्टी को नुकसान नहीं होगा।


    पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार होगा अमेरिका
    अमेरिका में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान में कोई नई सरकार बनी है। मझे लगता है कि अभी भी इसपर चर्चा हो रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन एक बात स्पष्ट करता हूं कि पाकिस्तान की जनता जिसे भी अपना सरकार चुनेगी, हम उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’

    चुनावी परिणामों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थन प्राप्त निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटें जीतीं। वहीं एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 75 सीटें जीतीं है। उनके अलावा पूर्व विदेश मंत्री विलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 54 सीटें और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने 17 सीटें हासिल कीं।

    पीटीआई की निर्दलीय उम्मीदवार आगे
    सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को नेशनल असेंबली में लड़ी गई 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होंगी। परिणामों में धोखाधड़ी के आरोपों पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘जहां तक धोखाधड़ी के दावों का सवाल है, हम उनकी पूरी जांच देखना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं, इसलिए सरकार बनने के बाद हम उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने पाकिस्तान की जनता और मीडिया को देश की लोकतांत्रिक और चुनाव संस्थानों की रक्षा करने के लिए शुभकामनाएं दी।

    Share:

    क्‍या एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा IPL 2024, जानिए क्‍या बोले इरफान पठान ?

    Tue Feb 13 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (ms dhoni) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 17वें सीजन का आगाज मार्च में होना है। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2023 चैंपियन बनी थी। सीएसके अब खिताब का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved