एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने शुरू की जांच
इंदौर। राजीव गांधी चौराहे पर आज सुबह एआईसीटीएसएल की इंदौर-रतलाम बस द्वारा सत्यसांई स्कूल की खड़ी बस को टक्कर मारे जाने की घटना में परिवहन विभाग द्वारा ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। वहीं ड्राइवर का कहना है कि एक बाइक सवार को बचाने में टक्कर हुई।
View this post on Instagram
बस में सवार दो बच्चों, बस कंडक्टर और अटेंडर को चोट लगने के बाद एआईसीटीसीएल प्रबंधन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बस के अंदर और बाहर कैमरे लगे हैं, जिनके फुटेज निकाले जा रहे हैं, जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि हादसे का कारण क्या था। इन्हें पुलिस के साथ भी शेयर किया जाएगा। इस संबंध में आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी ली गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस से ड्राइवर की जानकारी मांगी गई है। प्रथम दृष्टया मामला लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने का है, जिसमें बस ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। अब तक दोनों बसों के सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर और भी कोई गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved