मेरठ (Meerut)। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal President) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections with BJP) लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच जयंत चौधरी कुनबा बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
रविवार को राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर ने जयंत के साथ अपनी एक तस्वीर एक्स पर पोस्ट की, जिसे जयंत ने रीट्वीट किया है। जैनब सिकंदर रालोद में शामिल हो गई हैं। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा यह भी है कि रालोद जैनब को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है।
राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर के राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह उन्हें पार्टी प्रवक्ता बना सकते हैं। जैनब को राजनीति की अच्छी समझ भी है और राजनीति पर बोलने का अनुभव भी है।
रविवार को दिल्ली में जयंत के आवास पर उनकी और राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में जैनब सिकंदर ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जैनब सिकंदर का आरएलडी में स्वागत है। कहा, हर फैसले के पीछे बड़ी वजह होती है, तो ये फैसला वही है। कई और लोगों का जल्द स्वागत करेंगे।
वहीं रालोद में शामिल होने के बाद जैनब ने अपने एक्स अकाउंट से जयंत के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा हक़-हिम्मत-हल, राष्ट्रीय लोकदल! वहीं उनकी इस पोस्ट को जयंत ने रीटवीट करते हुए लिखा- स्वागत है, मजबूती से अपना संदेश रखें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved