• img-fluid

    यदि मां-बाप नहीं पाल पा रहे बच्चों को, तो फेंके नहीं हमें दें

  • February 11, 2024

    प्रशासन ने चला रखी है मुहिम…अब तक आधा दर्जन बच्चे मिले

    इन्दौर। आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे बच्चे, जिन्हें पाल न पाने के कारण माता-पिता झाडिय़ो में फेंक गए या रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़ गए। उन्हें व उनके जैसे कई बच्चों को अब बाल कल्याण समिति गोद लेगी। हाल ही में 6 से अधिक बच्चे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पाए गए थे, जिनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर हो गई थी। इन्हें बचाने, अस्पतालों सहित संस्थाओं में भी झूले लगाए गए हैं।


    लसूडिय़ा, सिलिकॉन सिटी, रेलवे पटरी पर मिले नवजात और हाल ही में पिता द्वारा बेटी को नहीं पाल पाने की सूरत में झाडिय़ों में फेंक दिया गया था, जिसके चलते इन बच्चों की जान पर भी बन आने की नौबत तक आ जाती है। अब इन बच्चों को विभाग खुद गोद लेगा। सरेण्डर करने के साथ-साथ ऐसे परिवारों को भी इन बच्चों का प्यार नसीब होगा, जो अपने घर में किलकारी के लिए तरस रहे हैं। इंदौर जिले में पालने में असक्षम या असमर्थ पालकों से बच्चे लेने के लिए बाल कल्याण समिति अथवा बालगृह संस्थाओं में विशेष व्यवस्था है। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं संशोधित अधिनियम 2021 की धारा 35 (1) अंतर्गत कोई माता-पिता या संरक्षक, जो किसी बालक (शिशु) को पालने में असक्षम या असमर्थ है, ऐसे माता-पिता या संरक्षक बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर ऐसे बच्चों (शिशु) को समिति के सुपुर्द देने का प्रावधान हैं। ऐसे माता-पिता या संरक्षक की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाती है।

    बच्चा दें… पहचान गोपनीय रखी जाएगी
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि बाल कल्याण समिति का कार्यालय 53-54 प्रभु नगर बैंक ऑफ बडोदा के ऊपर अन्नपूर्णा रोड राजेन्द्र नगर में हैं। ऐसे माता-पिता, जो बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, वे इंदौर में स्थित विभिन्न संस्थाओं में लगे पालनों में बच्चों (शिशु) को बिना अपनी पहचान बताए दे सकते हैं। अभ्यर्पित या पालने में दिये गए बच्चों (शिशु) को केन्द्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण संसाधन नई दिल्ली के माध्यम से पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया से दत्तक ग्रहण पर देने की व्यवस्था है।

    यहां है नन्हों के लिए पालने
    जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इंदौर में 10/3 मुराई मोहल्ला छावनी में राजकीय बाल संरक्षण आश्रम, 54 स्कीम सत्यसांई स्कूल के पीछे एबी रोड पर संजीवनी सेवा संगम शिशु गृह, 159 चिकित्सक नगर बाम्बे हॉस्पिटल के पास सेवा भारती मातृछाया शिशु गृह, 12/5 महात्मा गांधी मार्ग कोठारी मार्केट में श्रद्धानंद बाल आश्रम, 26/2 चैतन्य धाम नंदबाग कालोनी टिगरिया बादशाह में सागर सामाजिक विकास संस्था बालगृह, श्रमिक कालोनी राऊ में जीवन ज्योति बालगृह और 14/2 स्नेहलतागंज लोक शक्ति भवन में लोक बिरादरी ट्रस्ट आश्रय गृह है। इन संस्थाओं में शिशुओं को सुपुर्द किया जा सकता है।

    Share:

    सौरव गांगुली का 1.6 लाख का मोबाइल गायब, पुलिस से लगाई गुहार; सता रहा इस बात का डर

    Sun Feb 11 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मोबाइल फोन चोरी हो गया है. ‘दादा’ ने इसकी शिकायत ठाकुरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. कई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गांगुली का जो मोबाइल फोन गायब हुआ है उसकी कीमत 1.6 लाख है, जो कोलकाता स्थित उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved