• img-fluid

    MP के भिंड में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, 4 लोग घायल गंभीर रूप से घायल

  • February 10, 2024

    भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले (Bhind district of Madhya Pradesh) के दिया थाना अंतर्गत आने वाले हीरापुर गांव (Hirapur village) में एक ही परिवार के दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी मुठभेड़ (bloody encounter) हो गई. जिसमें दोनों ओर से चली गोलियां में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक हीरापुर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के अजय भदौरिया और मुरारी भदौरिया के बीच जमीन बंटवारे संबंधी विवाद चल रहा था. जिसकी शिकायत पहले भी थाने में हो चुकी थी लेकिन आज मुरारी भदौरिया के परिवार की ओर से खेत में मिट्टी डाली जा रही थी. जिसको रोकने के लिए अजय भदौरिया अपने बेटों के साथ पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच विवाद होने लगा.

    विवाद इतना बड़ा कि पहले तो गाली गलौज हुआ फिर लाठी ठंडे और कुल्हाड़ी फरसे चले जब इतने पर भी दोनों पक्षों का मन शांत नहीं हुआ तो मुरारी और उसके परिजन बंदूक कट्टे लेकर आ गए और ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें सुनील, गोलू और अजय भदौरिया गोली लगने से घायल हो गए और तेजनारायण भदौरिया कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गए.


    इस घटना के बाद मुरारी सहित आरोपी पक्ष के आधा दर्जन लोग मौके से हथियारों सहित भाग निकले. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर गंभीर रूप से घायल सुनील भदौरिया और अजय भदौरिया को ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं गोलू और तेज नारायण भदौरिया का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. गोलू भदौरिया की फरियाद पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

    Share:

    पाकिस्तान में पुलिस ने की फायरिंग, चुनाव में धांधली को लेकर इमरान समर्थकों का प्रदर्शन

    Sat Feb 10 , 2024
    नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province of Pakistan) में कथित चुनावी धांधली के खिलाफ एक विरोध रैली (Protest rally against election rigging) के दौरान एक पूर्व विधायक और पीटीआई के नेता घायल (Former MLA and PTI leader injured) हो गए. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया, जिसमें पख्तून राष्ट्रवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved