img-fluid

मनोज सिन्हा ने बताया- सुशासन ने कैसे बदली जम्मू-कश्मीर की तस्वीर?

February 10, 2024

डेस्क: सुशासन महोत्सव के दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि कैसे धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी की फिजा में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकता से काम किया. गृहमंत्री की अपील के बाद निवेशक कश्मीर आ रहे हैं. प्रशासन ने भी राज्य की तमाम दिक्कतों को दूर करने का काम किया है. लैंड रिकॉर्ड की दिक्कतों को दूर कर उद्योगों के लिए जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं. ई-टेंडरिंग से भी काफी सुधार हुआ है और जम्मू-कश्मीर विकास की ओर अग्रसर है.

पहले दरबार मूव, अब ऑन लाइन सर्विस में अव्वल
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि पहले जब वो जम्मू-कश्मीर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरबार मूव के तहत श्रीनगर से 217 ट्रकों पर लदकर फाइलें जम्मू रवाना होती थीं. गुड गवर्नेंस की वजह से आज ऐसा नहीं है. अब जम्मू-कश्मीर ऑनलाइन सर्विस देने में देश में अव्वल है. ज्यादातर सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं.


घाटी के हुनरमंद युवाओं को तरक्की के मौके मिले
सुशासन महोत्सव में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 90 हजार करोड़ के प्रस्ताव आए हैं. जिससे युवाओं को तरक्की के मौके मिल रहे हैं. पिछले तीन-चार साल में राज्य के हुनरमंद लोगों को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है. हर पंचायत से यूथ को सेलेक्ट कर उन्हें स्वरोजगार के लिए मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले जम्मू-कश्मीर बैंक भारी नुकसान में था लेकिन अब बदले हालात में वो मुनाफे में है. घाटी के युवा स्टार्टअप में अच्छा काम कर रहे हैं. हमने यहां डिजाइन एंड डिग्री का कार्यक्रम चलाया है. यही नहीं प्रदेश की 7 लाख बहनें सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं. जिससे उनके जीवन में बदलाव आया है.

सिटिजन फर्स्ट रहा सुशासन का सूत्र
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज सुशासन के अनेक पैरामीटर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ रहा है. जिनके सुशासन का सूत्र सिटिजन फर्स्ट रहा है. यही वजह है कि आज गुड गवर्नेंस और जम्मू-कश्मीर के बीच की खाई खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नया पुरुषार्थ जागृत हुआ है.

Share:

क्या है इजरायल का नया प्लान जिसको लेकर EU के विदेश नीति चीफ चिंतित?

Sat Feb 10 , 2024
डेस्क: गाजा में इजरायल के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. UN और कई मानव अधिकार संगठन इजरायल पर सीजफायर के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. लेकिन जंग के 126 दिन बीत जाने के बाद भी इजरायल की आक्रामकता कम नहीं हो रही है. इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved