छिंदवाड़ा के साथ ही सतना और मंडला में भी चुनौतियां…
भोपाल। पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा को छोड़ राज्य की 28 सीटें हारने वाली कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में 2 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है। इंडिया टुडे, सीआर वोटर्स सर्वे के अनुसार छिंदवाड़ा के साथ ही सतना और मंडला में भाजपा को कांग्रेस कड़ी चुनौती देती नजर आ रही है। गौरतलब है कि भाजपा ने मंडला से सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और सतना से गणेशसिंह को विधानसभा में उतारा था और दोनों चुनाव हार गए हैं, जबकि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है। ऐसे में कांग्रेस तीनों ही सीटों पर भाजपा को कड़ी चुनौती दे सकती है।
भाजपा 58 विधायकों से नाराज
भोपाल। विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद पार्टी आलाकमान ने मध्यप्रदेश विधायकों को टारगेट दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ मिल पा रहा है या नहीं, लेकिन भाजपा के 58 ऐसे विधायक हैं, जो जनता तक नहीं पहुंचे और टारगेट पूरा नहीं कर पाए।
अस्तित्व के लिए संघर्ष करते शिवराज प्रधानमंत्री मोदी से मिले
अपने भविष्य और अस्तित्व के लिए संघर्ष करते लगातार 18 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराजसिंह चौहान को कल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर अपने दिल की बात कहने का मौका मिला। इससे पहले वे भाजपाध्यक्ष नड्डा और अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved