• img-fluid

    मालवा-निमाड़ में सूरज की किरणों से 11300 छतों पर बन रही बिजली

  • February 10, 2024

    • ग्रीन एनर्जी…. मेरा परिसर… मेरी बिजली….
    • शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता आ रहे आगे , इंदौर में 7000 से ज्यादा छतों पर लगी सोलर पैनल

    इंदौर। ग्रीन एनर्जी, पर्यावरण संरक्षण और भविष्य में बगैर लागत ऊर्जा की प्राप्ति के लिए शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। अब इंदौर बिजली वितरण कंपनी क्षेत्र (मालवा-निमाड़) मेें सूरज से बिजली बनाने वालों की संख्या 11 हजार 300 के पार पहुंच गई है। इनमें से दो तिहाई इंदौर नगरीय क्षेत्र के हैं।

    सूरज की किरणों से बिजली बनाने के लिए नेट मीटर योजना में केंद्र शासन प्रति किलोवॉट 18000 रुपए अधिकतम तीन किलोवॉट तक एवं इसके बाद अधिकतम 10 किलोवॉट तक कुल 1 लाख 17 हजार की सब्सिडी प्रदान कर रहा है। इससे काफी उपभोक्ता अपने परिसर में सोलर बिजली योजना के तहत संयंत्र लगाकर मेरा परिसर, मेरी बिजली की भावना प्रबल कर रहे हैं। इंदौर शहर के मध्य क्षेत्र, समीपी शहर क्षेत्र, बायपास के दोनों ओर की कॉलोनियों, सुपर कॉरिडोर इत्यादि क्षेत्र मिलाकर वर्तमान में 7100 स्थानों पर सूरज की किरणों से बिजली तैयार हो रही है। रोज ही प्रत्येक बिजली संभाग में आवेदन आ रहा है।


    बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से शहर एवं ग्रामीण अधीक्षण यंत्री और इंदौर के कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी, योगेश आठनेरे, श्रीकांत बारस्कर, रामलखन धाकड़, विनयप्रताप सिंह, अभिषेक रंजन आदि दैनिक समीक्षा करते हैं। आने वाले आवेदनों को तत्काल मंजूरी दी जा रही हैं। इससे सीमित समय में ही पात्रतानुसार सब्सिडी प्राप्त हो रही है। तोमर ने बताया कि इंदौर के अलावा कंपनी क्षेत्र के उज्जैन शहर को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से उज्जैन में भी बिजली अधिकारी इस दिशा में त्वरित कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में उज्जैन शहर में 900 से ज्यादा एवं जिले में 1350 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगे हैं। रतलाम शहर में 350 एवं देवास शहर में 225 स्थानों पर छतों, परिसरों पर पैनलों के माध्यम से सूरज की किरणों से बिजली तैयार हो रही है। अन्य सभी क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्य हो रहे हैं।

    फायदे का सौदा …. सोलर पैनल 20 से 25 वर्ष तक पूरी क्षमता के साथ पैदा करती है बिजली
    सोलर पैनल की आयु, यानी कार्य करने की अवधि 20 से 25 वर्ष होती है, जबकि इसे लगाने में उपभोक्ता को जितना व्यय उठाना पड़ता है, वह बिजली बिल की कीमत के हिसाब से मात्र चार से साढ़े चार वर्ष में पूरा हो जाता है। ऐसे में उसे करीब बीस वर्ष बिजली मुफ्त मिलती है। योजना से जुडऩे वाले उपभोक्ता को खर्च की गई बिजली एवं परिसर में उत्पादित बिजली के अंतर यूनिट एवं अन्य न्यूनतम फिक्स चार्ज की राशि ही देना होती है। इस तरह तीन किलोवॉट तक का संयंत्र लगाने वाले घरेलू उपभोक्ता को संयंत्र से पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन होने पर मौजूदा बाजार कीमत की तीन हजार की जगह मात्र 200 से 300 रुपए का ही बिल चुकाना होता है।

    Share:

    25-25 निष्ठावान नेता भी नहीं मिल रहे कांग्रेस को, शहर कार्यकारिणी के लिए निष्ठावानों का टोटा

    Sat Feb 10 , 2024
    इन्दौर। लोकसभा चुनावों से पहले शहर कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनाने की तैयारी करके बैठे अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव लडऩे वाले नेताओं से ही 25-25 निष्ठावान कांग्रेसियों के नाम नहीं मिल रहे हैं। शहर अध्यक्ष चड्ढा ने आठ दिन का समय देते हुए सभी विधानसभाओं में चुनाव लडऩे वाले नेताओं सहित वरिष्ठ नेताओं से पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved