नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Bahujan Samaj Party) और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कांशीराम (Kanshiram) को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग (Demand to be honored with Bharat Ratna) की है। उन्होंने कहा कि कांशीराम के द्वारा दलितों के हितों के लिए किया गया संघर्ष किसी से कम नहीं है। उन्हें भी देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Country’s highest civilian award) मिलना चाहिए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं, लेकिन इस मामले में दलित हस्तियों का तिरस्कार और उनकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है। सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वी पी सिंह की सरकार में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए।
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह (Chuadhary Charan Singh) और पीवी नरसिम्हाराव के साथ हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया। इससे पहले, केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved