नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को (To former Prime Minister Chaudhary Charan Singh) भारत रत्न देने पर (Over awarding Bharat Ratna) जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने खुशी जताई (Expressed Happiness) । मोदी सरकार ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया है। इस पर उनके पोते और आरएलडी नेता जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जयंत चौधरी ने बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर कहा ‘दिल जीत लिया’।
जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल जीत लिया’ । पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।”
बता दें कि चौधरी चरण सिंह के अलावा पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है। खास बात ये है कि केंद्र सरकार ने सियासी दल से ऊपर उठकर और देश के निर्माण में खास भूमिका निभाने वालों को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved