इन्दौर। प्राकृतिक और तमाम आशंकाओं की वजह से रक्तदान से डरने या कतराने वाली नारी शक्ति की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित ब्लड सेंटर टीम, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन ट्रांसफ्यूजन के अनुसार साल 2010 के बाद स्वेच्छा से रक्तदान करने वाली गल्र्स ब्लड डोनर्स का आंकड़ा लगभग 12 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पिछले साल 5000 हजार से ज्यादा तो इस नए साल में 40 दिनों में 480 गल्र्स रक्तदान कर सैकड़ों मरीजों को नया जीवनदान दे चुकी हैं।
एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक के प्रमुख डॉक्टर अशोक यादव के अनुसार साल 2010 तक रक्तदान करने वाली गर्ल्स या महिलाओ की संखया बहुत ही कम थी। जब कभी उनके परिवार के किसी सदस्य अथवा मरीज को इमरजेंसी में अतिरिक्त रक्त यानी खून की जरूर पड़ती थी वे तब आपात तत्कालीन परिस्थितियों में रक्तदान के लिए तैयार होती थीं। दरअसल प्राकृतिक संरचना के चलते हर माह होने वाली माहवारी के चलते नारीशक्ति रक्तदान करने में हिचकिचाती थीं। मगर अब शिक्षा के चलते नारी शक्ति मतलब युवतियों सहित समाज की सोच में बड़ा बदलाव आया है। अब लड़किया आगे बढ़ कर रक्तदान में भागीदारी निभाने लगी है। रक्तदान करने वाली युवतियों की संख्या 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं।
पिछले साल 5000 से ज्यादा रक्तदान
एमवायएच ब्लड बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 2023 में 43 हजार 822 यूनिट ब्लड रक्त दाताओं के जरिये मिला था। इसमे लगभग 5280 यूनिट ब्लड रक्तदान करने वाली 12 प्रतिशत गल्र्स मतलब युवतियों का था।
इन दिनों में नहीं कर सकती रक्तदान
युवतियां मासिक माहवारी के दिनों में, गर्भधारण के दौरान, बच्चों को स्तनपान के दिनों में अथवा एनीमिया बीमारी या हीमोग्लोबिन कमी के दौरान रक्तदान नहीं कर सकतीं।
इस साल 40 दिनों में 480 यूनिट
इस नए साल 2024 में 1 जनवरी से 6 फरवरी तक एमवायएच ब्लड बैंक लगभग 31 रक्तदान शिविर लगा चुका है । जनवरी माह में 3400 और फरवरी माह में अभी तक 518 रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया है। इस तरह अभी तक कुल 4918 रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया। इसमे रक्तदान करने वाली लगभग 480 युवतियां शामिल हैं। अभी हाल में आई आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज सिमरोल में लगे रक्तदान शिविर मतलब ब्लड डोनर्स कैम्प में 321 स्टूडेंन्ट्स ने रक्तदान किया । यहां पर भी रक्तदान में गल्र्स स्टूडेंट और अन्य वुमेन स्टाफ बड़ी संख्या में शामिल हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved