• img-fluid

    सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर समेत तीन के खिलाफ कुर्की का आदेश, जानिए पूरा मामला

  • February 08, 2024

    मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की कंपनी मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया को मुरादाबाद की सेशन कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की के आदेश दिए हैं. पूरा मामला 2019 के एक धोखाधड़ी केस जुड़ा है. इस मामले में मुरादाबाद के इवेंट कंपनी के संचालक प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा की कंपनी के खिलाफ कटघर थाने में केस दर्ज करवाया था. इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से 28 फ़रवरी तक स्टे मिला हुआ है.


    दरअसल, 2019 में एक प्रोग्राम के लिए इवेंट कंपनी के संचालक प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजर मालविका पंजाबी से संपर्क किया था. जिसके बाद धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया ने प्रमोद शर्मा से डील पक्की की. तय डील के मुताबिक पैमेंट भी कर दिया गया, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा उस प्रोग्राम में नहीं पहुंची. जिसके बाद 22 फ़रवरी 2019 को प्रमोद शर्मा की तरफ से धोखाधड़ी का केस कटघर थाने में दर्ज करवाया गया.

    इस मामले में बार-बार तलब किए जाने के बाद भी तीनों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया.

    Share:

    श्वेता बच्चन नंदा ने दिए बेटी को मॉर्डन डेटिंग के टिप्स, जया बोलीं- क्या छिछोरेपन की बातें...

    Thu Feb 8 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या (Amitabh Bachchan’s granddaughter Navya)नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ (Podcast ‘What the Hell Navya 2’)को लेकर काफी सुर्खियों (a lot of headlines)में बनी हुई हैं। नव्या का पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ में दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved