img-fluid

Harda Factory Blast: पीड़ितों के सूने घर चोरी, बेटी की शादी के लिए रखे रुपये भी ले गए चोर

February 08, 2024

हरदा (Harda)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई, वहीं 175 से ज्यादा लोग झुलस (More than 175 people burnt) गए. इस भयावह घटना के बीच एक शर्मनाक घटना (shameful incident) और सामने आई है. दरअसल, इस घटना का शिकार लोग जहां गम में डूबे हुए थे, उसी बीच उनके घर से चोरों ने हाथ साफ (Thieves snatched house) कर दिया. उनके घरों से सामान उठा ले गए. पीड़ित परिवार अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।


सीहोर जिले की रहने वाली सीमा बताती हैं कि उनका मायका हरदा में है. पटाखा फैक्ट्री पास में ही है. यहां मां दीपा बाई और भाई-भाभी रहते हैं. कल जो धमाका हुआ, उसमें तीनों घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीमा ने जब घर आकर देखा तो पता चला कि अलमारी के ताले टूटे पड़े हैं. भाई की 6 महीने पहले शादी हुई थी. घर में भाभी के जेवरात और नकदी रखे थे, वो सब गायब हैं।

महिला ने कहा- बेटी के शादी के लिए पैसे रखे थे, चोर ले गए
यहीं की रहने वाली जानकी बाई ने बताया कि जैसे ही विस्फोट हुआ, वैसे ही हम घर छोड़कर भाग गए. बेटी की शादी के लिए पैसे रखे थे, वह चोरी हो गए. घर में कुछ भी नहीं बचा।

हेमराज का कहना है कि घटना के बाद हम लौटे तो घर पर कुछ भी नहीं मिला. घर में रखे 35 हजार रुपये नकद और मम्मी के जेवरात चोरी हो गए. पुलिस के पास अब रिपोर्ट लिखाने जा रहा हूं. वहीं इस बारे में नर्मदापुरम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली का कहना है कि जांच की जा रही है. चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

मंगलवार की सुबह हुआ था हादसा, 11 की हो चुकी है मौत
बता दें कि हरदा के मुख्यालय पर पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने पूरे जिले को दहला दिया. ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ था. हादसा इतना भयानक था कि इसकी गूंज करीब 20 किलोमीटर तक सुनाई दी, जिसे लोग भूकंप के झटके समझ रहे थे. लोगों के मकान, दुकान और अन्य भवन क्षतिग्रस्त हो गए. आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर दूर तक दिखाई दिया. अभी तक हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 184 लोग घायल हुए हैं।

Share:

बीमा प्रीमियम की राशि में कटौती होने की उम्मीद, जीएसटी घटाने की संसदीय समिति ने की सिफारिश

Thu Feb 8 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आपके बीमा प्रीमियम (insurance premium) की देय राशि में थोड़ी कटौती होने की उम्मीद जगी है। केंद्र सरकार (Central government) की एक संसदीय स्थाई समिति ने बीमा प्रीमियम पर वसूली जा रही जीएसटी (GST) की ऊंची दर को कम करने की सिफारिश की है। ‌वर्तमान में यह दर 18 फीसदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved