• img-fluid

    उज्जैन पहुंचकर बैठक में शामिल हुए मोहन भागवत, देश के कई एजेंडों पर हुई चर्चा

  • February 07, 2024

    उज्जैन। देश के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Sangh chief Mohan Bhagwat) पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल (Bhopal) के बाद अब वे उज्जैन पहुंचे चुके हैं, जहां पर वे दो दिनों तक रहेंगे। 8 तारीख तक वे चिंतामन रोड स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन (Samrat Vikramaditya Bhavan) में केन्द्रीय टोली और अन्य संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। बुधवार को हुई पहली केंद्रीय टोली की बैठक में करीब 12 संघ के पधाधिकारी शामिल हुए। बैठक में देश के कई एजेंडों पर चर्चा भी की गई।

    मध्यप्रदेश के कई प्रांतों में संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ के प्रचारकों और कार्यकर्ताओं की बैठक के ले रहे हैं। भोपाल के बाद वे उज्जैन पहुंचे। यहां सम्राट विक्रमादित्य भवन में बैठक ले रहे हैं। आरएसएस की केंद्रीय टोली की बैठक में करीब 12 से अधिक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। सम्राट विक्रमादित्य भवन के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। केंद्रीय टोली के अलावा किसी को भी विक्रमादित्य भवन में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


    इस दौरान उनके साथ संघ के दत्तात्रेय होसबाले, रामकृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, चक्रधर, अरुणकुमार, जयभान सिंह पवैया और श्रीमकंदा जैसे संगठन के पदाधिकारी मौजदू है। आपको बता दें कि आरएसएस की केन्द्रीय टोली की बैठक प्रत्येक 6 माह में आयोजित की जाती है। इसमें आने वाले समय के लिए संघ का एजेंडा तैयार किया जाता है। ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश में होने वाली संघ की बैठकों को विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत को बरकरार रखने के लिए अहम मानी जा रही है। इसके बाद भागवत 9 फरवरी से 11 फरवरी तक मुरैना के प्रवास पर रहेंगे।

    Share:

    7 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

    Wed Feb 7 , 2024
    1. हरदा ब्लास्ट: फैक्ट्री संचालक राजेश अग्रवाल समेत तीन गिरफ्तार, दिल्ली भागने की थी तैयारी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) में मंगलवार को जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (explosion in firecracker factory) के बाद लगी भीषण आग में जलने से 11 लोगों की जान चली गई (11 people lost their lives), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved