img-fluid

बुलेट ट्रेन, AI, मेगा टूरिज्म इंडस्ट्री… प्रधानमंत्री ने संसद में बताया ‘मोदी 3.0’ का ब्लूप्रिंट

February 07, 2024

नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल यानी मोदी 3.0 की भविष्यवाणी भी की है और दावा भी किया है. राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में पीएम मोदी लोकसभा (LokSabha) में 99 मिनट बोले थे, आज बुधवार को करीब 90 मिनट का वक्तव्य दिया. आज के भाषण में पीएम मोदी के चार बड़े हिस्सों में एक हिस्सा कांग्रेस (Congress) पर हमले करने का था, दूसरा हिस्सा जाति के नाम पर चल रही राजनीति को लेकर हमले का था, तीसरा हिस्सा अपने 10 साल के कामकाज की तुलना कांग्रेस के 10 साल के कामकाज से करने का था और चौथा हिस्सा अपनी आगामी सरकार के दावे के साथ 5 साल का नया टारगेट फिक्स करने का था. पीएम मोदी के इस भाषण में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नीतियों का ब्लूप्रिंट भी नजर आया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को परिवारवादी, निराशावादी करार देते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का दावा किया है.

प्रधानमंत्री ने ‘मोदी 3.0’ सरकार का ब्लूप्रिंट बताते हुए बुलेट ट्रेन, AI, मेगा टूरिज्म इंडस्ट्री को भारत जैसी गारंटी भी दी. अपने अभिभाषण में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए जरूरी है. वहीं पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए उम्मीद जताई कि कांग्रेस इस साल के लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें हासिल करेगी.

अगले पांच वर्षों में मुफ्त घर, शौचालय, नल जल की गारंटी
देश के विकास में मोदी सरकार के योगदान और भविष्य की रूपरेखा खींचते हुए पीएम मोदी ने अगले पांच साल में देश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जो रोडमैप रखा, उसमें अगले 5 साल की गारंटी गरीबों को मुफ्त घर, शौचालय, नल जल, अनाज, इलाज को लेकर थी. इसके अलावा किसानों को सम्मान निधि, स्टोरेज, तकनीक, नैनो खाद, सोलर पावर से जीरो बिजली, घर-घर को पाइप से गैस, बुलेट ट्रेन से लेकर सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन से लेकर नेचुरल फार्मिंग की गारंटी पीएम मोदी ने दी.


डॉक्टरों-मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा तीसरा टर्म अभी दूर नहीं है. कुछ लोग इसे मोदी 3.0 कहते हैं. मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. अगले पांच साल में भारत में डॉक्टरों की संख्या पहले की तुलना बढ़ेगी, मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ेगी, देश में इलाज बहुत सस्ता हो जाएगा, अगले पांच साल में हर गरीब के घर में नल से जल का कनेक्शन होगा. आने वाले सालों में गरीबों को पीएम आवास दिया जाएगा. अगले पांच साल सोलर पावर से बिजली बिल जीरो होगा और ठीक आयोजन करेंगे तो लोग घर पर बिजली बनाकर बेच पाएंगे.

हमारे युवाओं की ताकत दुनिया देखेगी
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल हमारे युवाओं की ताकत पूरी दुनिया देखेगी. हमारे युवा स्टार्टअप, युवाओं के यूनिकॉर्न पहचान बनाएंगे. आने वाले पांच साल में रिकॉर्ड पेटेंट कराए जाएंगे. आने वाले 5 सालों में गरीब और मिडल क्लास को तेज और शानदार यात्राओं की सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. अगले 5 साल में हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा. आने वाले 5 सालों में दुनिया के इलेक्ट्रोनिक बाजार में देश का सामर्थ्य दिखेगा.

देश पांच सालों में बुलेट ट्रेन भी देखेगा
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में हम ग्रीन हाइड्रोजन और लीथियम के क्षेत्र में दुनिया को एक नई दिशा दिखाएंगे. हम किसानों को रसायन की जगह रेचुरल फॉमिंग की तरफ ले जाएंगे, इससे उनका ही विकास होगा. आने वाले पांच सालों में खेल की कोई भी इंटरनेशनल प्रतियोगिता ऐसी नहीं होगी, जहां भारत का परचम न लहराए. अगले पांच सालों में देश बुलेट ट्रेन भी देखेगा और वंदे भारत ट्रेन का विकास भी देखेगा. आने वाले पांच सालों में मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर होंगे. AI का सबसे ज्यादा उपयोग भारत में होगा.

Share:

जल्द ही यूसीसी लाने की योजना बना रही है राजस्थान सरकार - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Wed Feb 7 , 2024
जयपुर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री (Education Minister of Rajasthan) मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) जल्द ही यूसीसी लाने की योजना बना रही है (Is planning to bring UCC soon)। उत्तराखंड के बाद राजस्थान सरकार भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक लाने की योजना बना रही है। सूत्रों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved