इन्दौर। एमआईसी मेंबरों को अलग-अलग झोनलों पर प्रभार सौंपकर उनसे सात दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि पता चल सके कि वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति क्या है। साथ ही सरकार की योजनाओं का कितने लोगों तक लाभ पहुंचा है। इसके अलावा झोनलों पर पेंडिंग पड़े मामलों की पड़ताल होगी। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी एमआईसी मेंबरों को जारी किए गए पत्र में अलग-अलग झोन का प्रभार आवंटित किया है।
इनमें राजेंद्र राठौर को झोन 1 और 4, वहीं अश्विन शुक्ल को 2 और 14, निरंजनसिंह चौहान को 13 और 15, राजेश उदावत को 7 और 8, अभिषेक शर्मा को 10 और 19, नंदकिशोर पहाडिय़ा को 12 और 17, प्रिया डांगी को एकमात्र झोन 3, मनीष शर्मा को 6 और 8, जितेंद्र यादव को झोन 9 और 16, राकेश जैन को 11 और 18 का प्रभार सौंपते हुए उनसे झोनलों के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगने के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मांगी गई है, ताकि पता चल सके कि अब तक विभिन्न योजनाओं में कितने लोगों ने लाभ लिया है और कितने लोग इसके आवेदन कर चुके हैं। इसके साथ ही झोनलों पर पेंडिंग विकास कार्यों को लेकर भी रिपोर्ट तैयार होगी, जिसमें कौन-कौन से कार्य थे, जो विभिन्न कारणों से शुरू नहीं हो पाए हैं और कितने कार्य हैं, जो पूरे समयावधि में पूरे कर लिए गए हैं। कार्य समयावधि में पूरे नहीं किए जाने पर प्रभारियों से सवाल-जवाब भी किए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved