• img-fluid

    हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

  • February 06, 2024


    भोपाल/हरदा । हरदा की पटाखा फैक्ट्री में (In Harda’s Firecracker Factory) विस्फोट से (In Explosion) 8 लोगों की मौत हो गई (8 People Died) और 60 से अधिक घायल हो गए (More than 60 People Injured) । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए कई विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग में 8 लोगों की मौत हुई है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायल और झुलसे लोगों का इलाज जारी है। आसपास के कई रहवासी घरों में भी आग लग गई ।


    हरदा की घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा ‘इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। हमारे मंत्री उदय प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। हम मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेंगे और घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है ।

    मिली जानकारी के अनुसार, हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित थी । इस फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। आसमान पर आग और धुएं के गुबार नजर आने लगे। यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है। हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 8 लोगों की मौत हुई है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन घायलों का उपचार जारी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। आग पर काबू पाने के लिए आसपास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं।

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे को लेकर एक्स पर लिखा, “हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।” उन्होंने इस हादसे में झुलसे और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने को लेकर भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है, साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।

    इस फैक्ट्री में पटाखों में विस्फोट और आग के विकराल रुप लेने के बाद आसपास के कई मकान भी जद में आ गए। इतना ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास के इलाके में मकान से उछले ईंट- पत्थर ने सड़कों से गुजरते लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। परिणाम स्वरुप वे सड़क पर गिर गए। कई लोग सड़क पर अचेत अवस्था में भी नजर आए।

    राज्य सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी इस हादसे को दुखद बताया है और उनका कहना है कि आग भीषण है और उस पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। इस फैक्टरी को बैन किया गया था, ब्लैक लिस्टिड कर दिया गया था। उसके बाद कैसे चल रही थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
    स्थानीय लोगो का कहना है कि एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए और आग का गुबार नजर आने लगा। इसके साथ ही पटाखा फैक्टरी के आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह धमाके इतने तेज थे कि आसपास का इलाका भी दहल गया।

    Share:

    अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Feb 6 , 2024
    नई दिल्ली । संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी (Capital of United Arab Emirates) अबू धाबी में (In Abu Dhabi) बीएपीएस हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Temple) का 14 फरवरी को (On 14 February) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे (Will Inaugurate) । इस मंदिर में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले कई देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved