पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुणे जिले में तहसीलदार के ऑफिस से ईवीएम का उपकरण चोरी हो गया है। अज्ञात लोगों ने एक राजस्व अधिकारी के ऑफिस से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का एक उपकरण और कुछ लेखन सामग्री कथित तौर पर चुरा ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
चोरी की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ससवाड में तहसीलदार के कार्यालय में हुई। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा,”ईवीएम मशीन का एक उपकरण और कागजों के कुछ बंडल चोरी हुए हैं। इस घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के लिए दल तैनात किए गए हैं।” उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में ससवाड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved