36 करोड़ की राशि खर्च होगी, राज्य शासन से भी मिलेगा पैसा, आज होगी एमआईसी में सडक़ सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा
इंदौर। एरोड्रम थाने से लेकर छोटा बांगड़दा होते हुए सुपर कॉरिडोर तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी और इस पर 36 करोड़ खर्च होंगे, जिसमें से अधिकांश राशि राज्य शासन से निगम को मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सडक़ और नर्मदा की लाइनों से लेकर कई प्रस्तावों पर आज एमआईसी में चर्चा होगी।
नगर निगम के अधिकारियों ने पिछलेे दिनों एरोड्रम थाने से लेकर छोटा बांगड़दा बाबा रिसोर्ट होते हुए सीधे सुपर कारिडोर को जोडऩे वाली सडक़ का निरीक्षण किया था और मास्टर प्लान में यह सडक़ सौ फीट चौड़ी प्रस्तावित है। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र्र राठौर ने भी अफसरों के साथ दौरा कर उसके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। राठौर के मुताबिक वहां बनने वाली सौ फीट चौड़ी सडक़ को बेहतर सडक़ के रूप में बनाया जाएगा और इसके बनने से वहां के रहवासियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी सीधे सुपर कॉरिडोर तक जाने की सुविधा मिल सकेगी। इस पर करीब 36 करोड़ की लागत आना है, जिसमें से अधिकांश राशि राज्य शासन स्पेशल पैकेज के तहत निगम को देगा। इस प्रस्ताव को आज एमआईसी में रखा जाएगा। दूसरी ओर राऊ सर्कल से डीपीएस स्कूल तक दो लेन सीमेंटेड, सर्विस रोड निर्माण में बाधक पुल-पुलिया और बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग करने के बिन्दुओं के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। भंवरकुआं से आईटी पार्क चौराहे तक एवं तेजाजी नगर अंडरपास से पुष्पकुंज हास्पिटल तक स्टार्म वाटर लाइन डालने के प्रस्तावों के साथ-साथ कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved