लखनऊ (Lucknow)। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of Uttar Pradesh) युवाओं को पांच लाख तक का ब्याज मुक्त लोन देगी. सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश (present the budget) किया. बजट में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
वित्त मंत्री ने बताया कि ब्याज मुक्त लोन का उद्देश्य युवाओं को नये सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की जा रही है. नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने के लिए योगी सरकार की नई पहल है.
स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
स्वरोजगार मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1,00,000 इकाइयों-यूनिट्स को वित्त पोषित कर आगामी 10 वर्षों में एक मिलियन यूनिट्स को सीधे लाभान्वित किया जायेगा.
प्रथम लोन का भुगतान के बाद इकाई द्वितीय स्टेज वित्तपोषण के लिए पात्र होगी. पहले स्टेज के लोन से दोगुना, अधिकतम-7.50 लाख तक का कंपोजिट लोन दिया जा सकेगा.
डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए भी अनुदान की व्यवस्था की गई है. योजना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। बैंक / वित्तीय संस्था से प्राप्त होने वाले सभी ऋण को सीजीटीएमएसई कवरेज प्रदान किया जायेगा, जिसके सापेक्ष ली जाने वाली फीस का पूर्ण भुगतान योजना के अंतर्गत किया जायेगा.
राष्ट्रीयकृत/ शेड्यूल्ड/ग्रामीण बैंकों, सिडबी तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित सभी वित्तीय संस्थाओं से वित्त पोषण हो सकेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved