• img-fluid

    एक हजार छोटे-बड़े निवेशकों को न्योता देंगे इन्वेस्टर्स समिट का

  • February 05, 2024

    इस बार इंदौर की बजाय उज्जैन में होना है आयोजन, ट्रेड फेयर में भी 50 फीसदी वाहनों को मिलेगी टैक्स में छूट

    इंदौर। इस बार इंदौर (Indore) की बजाय उज्जैन (Ujjian) में इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) आयोजित की जा रही है, हालांकि उसका आकार इतना विशाल नहीं रहेगा। मगर देशभर से लगभग एक हजार छोटे-बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं आयोजन स्थल के लिए भी फिलहाल दो जगह चुनी गुई है, जिनमें से एक तय की जाएगी। इसके साथ ही विक्रमोत्सव और ग्वालियर की तर्ज पर क्लेट फेयर यानी व्यापार मेला भी आयोजित होगा, जिसमें वाहनों के पंजीयन पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। अभी ग्वालियर मेले की छूट का भी सबसे अधिक फायदा इंदौरियों ने उठाया और बड़ी संख्या में महंगे वाहन खरीदे। इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी राज्यों के उद्योगपतियों-निवेशकों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं।


    हर दो साल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा इंदौर में विशाल स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाती रही। गत वर्ष प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ जनवरी माह में समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के बड़े औद्योगिक घराने और निवेशक पहुंचे. मगर इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह जिले में यह इन्वेस्टर्स समिट करवा रहे हैं, जिसकी तैयारी एमपीआईडीसी ने शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि इंदौर जैसी विशाल समिट तो उज्जैन में नहीं होगी। अलबत्ता फिर भी प्रयास किए जा रहे हैं कि देशभर के लगभग एक हजार उद्योगपतियों-निवेशकों को इस समिट में आने का न्योता दिया जाए। इसके साथ ही इंदौर सहित उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी, रतलाम, मंदसौर, पीथमपुर सेक्टर-7, शाजापुर और आगर-मालवा औद्योगिक क्षेत्रों को इस समिट में शोकेस किया जाए। साथ ही लघु, सुक्ष्म और मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को अधिक आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि इनसे कम पूंजी में जहां कई उद्योग खुल जाते हैं, वहीं अधिक संख्या में रोजगार भी मिलता है। 1 और 2 मार्च को समिट के साथ-साथ उज्जैन में ट्रेड फेयर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऑटो मोबाइल कम्पनियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक और अन्य कारोबारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। दशहरा मैदान पर यह ट्रेड फेयर लगाया जाएगा, जिसमें ग्वालियर की तरह वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी तक छूट दी जाएगी। विशाल फूड झोन, गेम झोन सहित अन्य गतिविधियां भी इस ट्रेड फेयर में रहेगी। स्थानीय और आसपास के व्यापारियों को अपने स्टॉलों के लिए जगह भी दी जाएगी।

    Share:

    शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तारीफ में उतरे सचिन तेंदुलकर तो फैंस बोले- दामाद जी...

    Mon Feb 5 , 2024
    नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा था. पिछले कुछ समय से गिल बड़ी पारी खेलने में असफल हो रहे थे. जिसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही थी लेकिन अब उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved