img-fluid

किसी भी वक्त हैक हो सकती हैं एपल की डिवाइस, CERT-In ने जारी किया अलर्ट

February 05, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आप भी एप्पल (Apple user ) यूजर्स हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट (Big alert.) है। सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (Government cyber security agency.) इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team.- CERT-In) ने एक अलर्ट जारी किया है। CERT-In ने कहा है कि Apple Watch, Apple TV, Macs, iPhone और iPad यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं, क्योंकि एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके आईफोन, मैकबुक, एपल टीवी, आईपैड और एपल वॉच जैसे गैजेट को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और निजी जानकारी भी चोरी कर सकते हैं।


CERT-In के मुताबिक किन डिवाइस में है बग?
Apple macOS Monterey 12.7.3 से पहले के वर्जन
Apple macOS Ventura 13.6.4 से पहले के वर्जन
Apple watchOS 10.3 से पहले के वर्जन
Apple iOS 16.7 से पहले के वर्जन
iPadOS 15.8.1 से पहले के वर्जन
Apple iOS 17.0.1 से पहले के वर्जन
iPadOS से पहले के वर्जन 16.7.5
Apple Safari 17.3 से पहले के वर्जन
Apple tvOS 17.3 से पहले के वर्जन

एपल डिवाइस में क्या है खतरा?
CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक आर्बिटरी कोड में बग है जिसकी मदद से सिक्योरिटी को बायपास किया जा सकता है। सिक्योरिटी बायपास करने के बाद डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा आपकी डिवाइस में मौजूद डाटा को भी एक्सेस किया जा सकता है।

Share:

US में सबसे ज्यादा यूज होते हैं ये दो सोशल मीडिया एप, महिलाएं करती हैं इन्हें पसंद

Mon Feb 5 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया में आज कई सारे सोशल मीडिया एप्स (Social media apps) हैं, लेकिन जब सबसे ज्यादा इस्तेमाल (Most used) किए जाने वाले एप्स की बात सामने आती है तो इसे तय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अब एक ताजा सर्वे में इसका खुलासा हो गया है। रिपोर्ट में दावा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved