पणजी (Panaji)। भारत में रेहड़ी पर आसानी से मिलने वाले फास्टफूड गोभी मंचूरियन (Cabbage Manchurian) पर गोवा (Goa) में विवाद छिड़ा हुआ है। नौबत यहां तक आ गई है कि मापुसा (mapusa) में इसे बैन तक कर दिया गया है। खबर है कि इसकी वजह साफ-सफाई से लेकर सिंथैटिक कलर के इस्तेमाल जैसी कई हो सकती हैं। हालांकि, गोवा में इससे पहले भी गोभी मंचूरियन (Cabbage Manchurian) पर गाज गिर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा के मापुसा में गोभी मंचूरियन को स्टॉल और कार्यक्रमों में बैन कर दिया है। पार्षद तारक अरोलकर ने बीते महीने मंदिर कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गोभी मंचूरियन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। फ्यूजन डिश के खिलाफ उठाई गई इस मांग पर पूरे परिषद की तरफ से भी सहमति आ गई थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, MMC अध्यक्ष प्रिया मिशाल का कहना है, ‘पार्षदों का मानना था कि वेंडर्स स्वच्छ स्थिति में काम नहीं करते हैं और गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सिंथैटिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से ही इस डिश को बैन करने की बात उठी।’ उन्होंने बताया है कि स्टॉल की अनुमति लेने आए वेंडर्स को गोभी मंचूरियन बेचने से मना किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved