• img-fluid

    Goa गोवा में गोभी मंचूरियन पर लगा बैन, जानिए वजह

  • February 05, 2024

    पणजी (Panaji)। भारत में रेहड़ी पर आसानी से मिलने वाले फास्टफूड गोभी मंचूरियन (Cabbage Manchurian) पर गोवा (Goa) में विवाद छिड़ा हुआ है। नौबत यहां तक आ गई है कि मापुसा (mapusa) में इसे बैन तक कर दिया गया है। खबर है कि इसकी वजह साफ-सफाई से लेकर सिंथैटिक कलर के इस्तेमाल जैसी कई हो सकती हैं। हालांकि, गोवा में इससे पहले भी गोभी मंचूरियन (Cabbage Manchurian) पर गाज गिर चुकी है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा के मापुसा में गोभी मंचूरियन को स्टॉल और कार्यक्रमों में बैन कर दिया है। पार्षद तारक अरोलकर ने बीते महीने मंदिर कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गोभी मंचूरियन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। फ्यूजन डिश के खिलाफ उठाई गई इस मांग पर पूरे परिषद की तरफ से भी सहमति आ गई थी।



    साल 2022 में श्री दामोदर मंदिर के वास्को सप्त मेले में भी FDA यानी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मोरमुगाओ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को गोभी मंचूरियन बेचने पर रोक लगाने के लिए कहा था। FDA की तरफ से गोवा के कई मेलों में लगाए गए स्टाल्स पर साफ सफाई के मुद्दों को लेकर छापेमारी भी की गई थी।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, MMC अध्यक्ष प्रिया मिशाल का कहना है, ‘पार्षदों का मानना था कि वेंडर्स स्वच्छ स्थिति में काम नहीं करते हैं और गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सिंथैटिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से ही इस डिश को बैन करने की बात उठी।’ उन्होंने बताया है कि स्टॉल की अनुमति लेने आए वेंडर्स को गोभी मंचूरियन बेचने से मना किया गया था।

    Share:

    कुंभ में विराजमान शनि इन राशियों के लिए बनेंगे गोल्डन चार्म, होगा भाग्योदय

    Mon Feb 5 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । शनि देव (Shani Dev) कर्मफल दाता के रूप में जाने जाते हैं। शनि की शुभ स्थिति होने से व्यक्ति खूब नाम कमाता है। ऐसी स्थिति में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। शनि देव को गोचर (transit) करने में अन्य ग्रहों के मुकाबले समय ज्यादा लगता है। शनि ने पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved