तेल अवीव (tel aviv) । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) (Israel Defense Forces) ने कहा है कि उनके सैनिकों ने मध्य गाजा (central gaza) में हमास (Hamas) की रॉकेट बनाने वाली यूनिट (rocket making unit) को नष्ट कर दिया है. आईडीएफ ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि उनकी 646वीं ब्रिगेड ने गाजा के नुसीरात में हमास द्वारा रॉकेट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक परिसर को नष्ट कर दिया.
आईडीएफ ने कहा कि परिसर में नागरिक और दोहरे उपयोग वाली मशीनें थीं जिन्हें हमास द्वारा हथियारों के उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इजरायली सेना ने कहा कि आईडीएफ के 99वें डिवीजन ने गाजा में कई आतंकी ढांचों को खत्म कर दिया और कई आतंकी गुर्गों को भी मार गिराया गया.
यिफ़्ताह ब्रिगेड के सैनिकों ने हमास की तिजोरियों पर छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त कर लिए. इन दस्तावेजों से पता चलता है कि हमास कैसे धन हस्तांतरित कर रहा था. आईडीएफ के बयान में यह भी कहा गया कि 179वीं ब्रिगेड के सैनिकों ने एक महत्वपूर्ण सुरंग मार्ग की खोज की और उसे नष्ट कर दिया.
ब्रिटेन दे सकता है फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता
इस बीच, ब्रिटेन के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि उनका देश गाजा में युद्धविराम के बाद फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर एक देश के रूप में मान्यता दे सकता है और ऐसा करने के लिए वह इस बात का इंतजार नहीं करेगा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच द्वि राष्ट्र समाधान की दिशा में कई वर्षों से जारी वार्ता के क्या नतीजे रहते हैं.
विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने क्षेत्रीय तनाव को कम करने की मंशा से बृहस्पतिवार को लेबनान की यात्रा की और इस दौरान ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब तक गाजा पर हमास का नियंत्रण है तब तक मान्यता देने की दिशा में कोई काम नहीं होगा, लेकिन इजरायल के फिलिस्तीनी नेताओं के साथ बातचीत जारी रहने की सूरत में यह हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved