• img-fluid

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बढ़ाई सक्रियता, गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

  • February 03, 2024

    शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुना-शिवपुरी सीट (Guna-Shivpuri seat) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 लड़ सकते हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच एकाएक गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया चार बार सांसद रहे हैं। वर्ष 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी रहते हुए उन्हें भाजपा (BJP) के प्रत्याशी केपी यादव से सवा लाख वोटों से हार मिली थी। इस हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे।

    गुना-शिवपुरी से वर्तमान में केपी यादव सांसद हैं। अटकलें लग रही हैं कि सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इन अटकलों के पीछे कारण यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में अपनी लगातार सक्रियता बढ़ा दी है। तीन, चार और पांच फरवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव के दौरान तीनों जिलों में पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों भाग लेंगे।


    शिवपुरी में तीन फरवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया स्थानीय पोलोग्राउंड मैदान पर आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। शिवपुरी की पुरानी अनाज मंडी में भी हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें सिंधिया भाग लेंगे। सिंधिया की यह सक्रियता बताती है कि वह पुराने संसदीय क्षेत्र में फिर सक्रिय हो गए हैं। आने वाले कुछ महीनो में जब लोकसभा चुनाव होंगे तो उनके यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तीन फरवरी को उनके आगमन को लेकर शहर को सजाया है। विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों द्वारा बैनर पोस्टर से मार्ग को पाट दिया है।

    2020 में मध्य प्रदेश में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ दिया था। भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा चुनावों में उतारा और केंद्र की मोदी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संसदीय क्षेत्र से बड़ी हार मिली थी।

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं लेकिन सिंधिया ने अभी इस बारे में खुलकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं कही है। बीते दिनों केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना, शिवपुरी, अशोकनगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। इन यात्राओं के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को जनता को बताया था। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव तौर पर शिवपुरी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बैठकर देखा था। इस कार्यक्रम में सिंधिया तीन घंटे तक यहां पर मौजूद रहे थे। इस तरह से उनकी गतिविधियां इस ओर इशारा कर रही है कि वह आने वाले दौर में लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं।

    Share:

    इंदौर में लव जिहाद पर बड़ा हंगामा, विधायक गोलू शुक्ला और रामगोपाल दास महाराज थाने पहुंचे

    Sat Feb 3 , 2024
    इंदौर। इंदौर (Indore) में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की (Minor girl) को परेशान करने के मामले में शुक्रवार देर रात हंगामा हुआ। मामला इंदौर के एमजी रोड थाना (MG Road Police Station) क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कृष्णपुरा के पास हिंदू संगठन (hindu organization) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved