इंदौर। शहर में पश्चिमी के साथ पूर्वी रिंग रोड बनाने की तैयारियां तेजी से शुरू की जा रही हैं। पूर्वी रिंग रोड को तीन हिस्सों में बांटकर नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने उनके निर्माण के लिए 2200 करोड़ रुपए के टेंडर बुला लिए हैं। करीब 77 किलोमीटर लंबी पूर्वी रिंग रोड बनाने के लिए 800-800 करोड़ रुपए के दो और 600 करोड़ रुपए का एक टेंडर बुलाया गया है। जो कंपनियां इन हिस्सों को बनाने का ठेका लेंगी, उन्हें वर्कऑर्डर मिलने के बाद दो साल में सडक़ बनाकर तैयार करना होगी। इससे पहले एनएचएआई पूर्वी रिंग रोड के लिए जरूरी 640 हेक्टेयर जमीन लेने के लिए पहली अधिसूचना जारी कर चुकी है। जनवरी अंत में ही सडक़ निर्माण के लिए टेंडर बुलाने के लिए भी कंपनियों से आफर मांगे गए हैं। अफसरों का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड का काम शुरू करने के लिए जिस तेजी से प्रक्रिया की जा रही है, उससे यही लगता है कि केंद्र सरकार बहुत तेजी से यह काम करना चाहती है।
साथ-साथ ही बने3गी दोनों तरफ की नई रिंग रोड
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने पूर्वी रिंग रोड बनाने के लिए टेंडर बुलाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मार्च के पहले हफ्ते तक टेंडर खोल दिए जाएंगे। अथॉरिटी पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड का काम एक साथ करने की तैयारी कर रही है, ताकि शहर की चारों दिशाओं के ट्रैफिक को अगले दो-तीन साल में बड़ी राहत मिले और यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तय समयसीमा में पूरा हो सके। पश्चिमी रिंग रोड के निर्माण के लिए भी लगभग 2000 करोड़ रुपए के टेंडर पहले ही बुलाए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved