• img-fluid

    Paris: एफिल टावर पर भी अब भारतीय UPI से होगा पेमेंट, PM मोदी ने बताया बड़ा कदम

  • February 03, 2024

    पेरिस (Paris)। पेरिस (Paris) के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर (iconic Eiffel Tower) में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface- UPI) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है. फ्रांस की इस मशहूर जगह (famous place in France) पर UPI की लॉन्चिंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सराहना की है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro blogging site) X पर अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगा – यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण है.”


    फ्रांस में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार ( 2 फरवरी) को कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से पेरिस के एफिल टॉवर में लॉन्च किया. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “UPI को वैश्विक स्तर पर ले जाने के दृष्टिकोण” का हिस्सा बताया गया. अब लोग UPI के जरिए एफिल टावर के टिकट बुक कर सकेंगे।

    भारत फ्रांस के बीच UPI को लेकर हुआ है करार
    भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान के अनुसार, 2023 में भारत और फ्रांस डिजिटल लेनदेन में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने वाले सहयोग बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लागू करने के लिए एक समझौते को अंजाम दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत और फ्रांस यूपीआई भुगतान प्रणाली का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं और इसकी शुरुआत प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से होगी. पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे।

    ‘भारतीय पर्यटक अब एफिल टॉवर पर यूपीआई से रुपये में भुगतान कर सकेंगे
    14 जुलाई को पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चाहे वह भारत का यूपीआई हो या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, उन्होंने देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाया है. मुझे खुशी है कि भारत और फ्रांस यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी, जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब एफिल टॉवर पर यूपीआई के माध्यम से रुपये में भुगतान कर सकेंगे।

    फ्रांस के राष्ट्रपति ने UPI से किया था भुगतान
    बता दें कि हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान, मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में एक चाय की दुकान पर गए और चाय पीते हुए एक-दूसरे से बातचीत की. मैक्रों ने वहां पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया. इससे पहले, पीएम मोदी ने मैक्रों को यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली के बारे में समझाया।

    यूपीआई भारत की मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली है, जो वर्चुअल माध्यम से चौबीसों घंटे भुगतान करने की अनुमति देती है. यूपीआई एक ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में मर्ज कर वर्चुअल भुगतान को आसान करती है. इससे देश में ऑनलाइन लेनदेन काफी आसान हुआ है और बड़े पैमाने पर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

    Share:

    कियारा-सारा को पीछे छोड़ ये हसीना Bhool Bhulaiyaa 3 में मचाएगी धमाल?

    Sat Feb 3 , 2024
    मुम्बई (Mumbai)। प्रतिष्ठित ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी ( iconic ‘Bhool Bhulaiyaa’ franchise) की बहुप्रतीक्षित तीसरी किस्त (much-awaited third installment) मार्च 2024 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। हाल ही में निर्माता भूषण कुमार (Producer Bhushan Kumar), निर्देशक अनीस बज्मी (Director Anees Bazmee) और मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन (Lead actor Kartik Aryan) हॉरर-कॉमेडी (Horror-comedy) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved