• img-fluid

    Pakistan: पूर्व PM का बड़ा खुलासा, अमेरिका ने लादेन को मारने से पहले साझा की थी आशंका

  • February 03, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी (Former Prime Minister Yousuf Raza Gilani) ने बड़ा खुलासा किया है। आतंकी ओसामा बिन लादेन (Terrorist Osama Bin Laden) से जुड़े बातों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका (America) ने ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को मारने से काफी पहले पाकिस्तान में छिपे होने की आशंका साझा की थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी तत्कालीन सरकार को अमेरिका विदेश मंत्री राइस (US Secretary of State Rice) ने साझा किया था। गौरतलब है कि यूसुफ रजा गिलानी (Yusuf Raza Gilani) 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।


    अमेरिका ने मारने से पहले साझा की थी आशंका- गिलानी
    उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2008 के पहले सप्ताह में अमेरिकी विदेश मंत्री की पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी से मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने 2008 मुंबई आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत से बातचीत के बाद इस्लामाबाद का दौरा किया था। गिलानी ने कहा कि जब उन्होंने ओसामा के पाकिस्तान छिपे होने की बात साझा की थी तो मैंने उन्हें कहा था कि यह मात्र ए दुष्प्रचार था। बता दें दो मई 2011 को अमेरिकी नौसेना सील्स ने गुप्त ऑपरेशन ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, जो पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद शहर में छिपा हुआ था।

    लादेन पाकिस्तान का नहीं बल्कि विदेश था- गिलानी
    इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या उन्हें लगता है कि यह अमेरिकी खुफिया जानकारी थी जो राइस के जरिए से उन तक पहुंचाई गई थी, गिलानी ने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत था तो उन्हें हमें देना चाहिए था। हमने उनकी मदद की होती क्योंकि हम आतंकवाद के खिलाफ थे और लड़ रहे थे। उस दौरान तत्कालीन पीएम गिलानी से नेशनल असेंबली में उनके भाषण के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के होने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने जवाब दिया कि पाकिस्तान का मकसद इंटरनेशनल मीडिया को रोकना था क्योंकि बिन लादेन पाकिस्तानी नागरिक नहीं था और विदेश से आया था।

    Share:

    Pakistan में सक्रिय है नया आतंकी संगठन, आत्मघाती हमलावर कर रहा तैयार: UN

    Sat Feb 3 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। पाकिस्तान (Pakistan) में एक नया आतंकी संगठन (New terrorist organization) तहरीक-ए-तालिबान(टीटीपी) (Tehreek-e-Taliban (TTP) काफी समय से सक्रिय है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट (UN report) के अनुसार, 2023 के मध्य में टीटीपी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में एक नया बेस स्थापित किया था। इस बेस में आतंकवादी समूह से जुड़े 60 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved