img-fluid

2 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 02, 2024

1. बजट में कुछ सेक्टर्स को बहुत फायदा, तो किसी के हिस्‍से में कुछ नहीं, जानिए पूरा हिसाब-किताब

चुनाव में जाने से पहले मोदी सरकार (Modi government) ने अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget) पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) का बजट भाषण हर तरह की बड़ी घोषणाओं, लोक लुभावने वादों से दूर रहा है. मध्यम वर्ग के लिए एक अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के सिवाय कोई बड़ी घोषणा बजट में नहीं दिखती है, जो कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के आत्मविश्वास को भी दिखाता है. फिर भी इस बजट में कुछ सेक्टर्स को बहुत फायदा मिला है, जबकि कुछ के हिस्से कुछ नहीं आया है. आखिर क्या है बजट का पूरा हिसाब-किताब? चलिए समझते हैं. सबसे पहले ये बात समझनी जरूरी है कि ये सरकार का अंतरिम बजट था, यानी सरकार ने सिर्फ अगले कुछ महीनों का अपना खर्च चलाने के लिए इस बजट को पेश किया है. चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट दोबारा लेकर आएगी और तभी देश का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. इसलिए बजट में टैक्स से जुड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, हालांकि 2019 के अंतरिम बजट को देखते हुए आम आदमी को इससे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है.

2. अब ऑनलाइन मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’, महंगाई से निपटने का ये है नया सरकारी प्लान

देश (Country) में आम आदमी को महंगाई (Dearness) से राहत दिलाने के लिए सरकार (Goverment) ने बड़ा फैसला किया है. मात्र 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला सरकारी चावल ‘भारत राइस’ (Bharat Rice) अब लोगों को अपने आस-पास इन दुकानों (Shop) पर भी मिलेगा. अभी तक सरकार लिमिटेड (Limited) तरीके से मोबाइल वैन से ही इसे बेचती आई है. नई स्कीम (New scheme) अगले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगी. रिटेल मार्केट (retail market) में जरूरी फूड आइटम्स (food items) की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. इससे देश के आम लोगों के बीच तक सस्ता ‘भारत राइस’ पहुंचाना मुमकिन होगा. इतना ही नहीं, सरकार चावल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है. केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने एक प्रेस मीटिंग में कहा कि अलग-अलग किस्म के चावलों का एक्सपोर्ट बैन करने के बावजूद बीते एक साल में चावल की रिटेल और थोक कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दो को-ओपरेटिव कमेटी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के साथ-साथ केन्द्रीय भंडार के जरिए रिटेल मार्केट में ‘भारत चावल’ को 29 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पर बेचने का फैसला किया है.

3. अभिनेत्री Poonam Pandey का 32 साल की उम्र में निधन, मैनेजर ने किया कंफर्म

अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक मौत (Death) हो गई है. उनके मैनेजर (manager) ने इस खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) से पीड़ित थीं. इस खबर के सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं. 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर का सामना कर रही थीं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की टीम ने अपने बयान में किया है. सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें बताया लिखा गया है, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें.’


4. थलापति विजय ने राजनीति में रखा कदम, पार्टी का ऐलान; जानें क्या रखा नाम?

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर विजय ने राजनीति (Politics) में कदम रख दिया है. थलापति विजय ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का ऐलान किया, जिसका नाम है- ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ (‘Tamizhaga Vetri Kazhagam’). तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग (election Commission) में रजिस्ट्रेशन हो गया है और उनकी पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ेगी. आधिकारिक बयान में अभिनेता विजय (Thalapathy Vijay) ने कहा, ‘पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत कर दिया गया है. मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) में न तो लड़ने का और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है.’

5. चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली

चंपई सोरेन (Champai Soren) ने झारखंड(Jharkhand) के 12वें मुख्यमंत्री के रुप में (As 12th Chief Minister) शपथ ली (Sworn in) । चंपई सोरेन ने शुक्रवार को 12 बजकर 23 मिनट पर झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली । उनके साथ दो मंत्रियों कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में सीएम और दो मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दस दिनों का समय दिया है। आलमगीर आलम झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं, सत्यानंद भोक्ता राजद के इकलौते विधायक हैं। दोनों इसके पहले की हेमंत सोरेन सरकार में भी मंत्री थे। चंपई सोरेन झारखंड के 12वें सीएम हैं। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद करीब 30 घंटे तक चले हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राजभवन बुलाकर राज्यपाल ने उन्हें सीएम के रूप में नियुक्त करने की सूचना दी और मनोनयन पत्र सौंपा। हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सीएम पद से इस्तीफा दिया था। इसके तुरंत बाद चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

6. वायु सेना 17 फरवरी को पोखरन में करेगी अपनी शक्ति का प्रदर्शन, राफेल-प्रचंड-अपाचे भी दिखाएंगे ताकत

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) 17 फरवरी को पोखरन फायरिंग रेंज में अभ्यास ‘वायु शक्ति 2024’ के दौरान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी। वायु सेना इस दौरान अपनी युद्धक और प्रहार क्षमता दुनिया को दिखाएगी। वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बताया कि लड़ाकू विमान राफेल भी इस अभ्यास में शिरकत करेगा। इसके अलावा प्रचंड और अपाचे हेलीकॉप्टर भी पहली बार अभ्यास में हिस्सा लेंगे। पोखरन फायरिंग रेंज राजस्थान में भारत पाकिस्तान सीमा के नजदीक है। उन्होंने बताया कि यह अभ्यास दिन, शाम और रात के वक्त दो घंटे 15 मिनट का होगा। हम उन अभियानों को दिखाने के लिए अभ्यास ‘वायु शक्ति’ आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिन्हें भारतीय वायु सेना अंजाम दे सकती है। इस अभ्यास में लगभग 100 से ज्यादा विमान-हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे। पिछली बार यह अभ्यास 2019 में आयोजित किया गया था।


7. अभी 4 CM बाकी… हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी झांकी, कभी भी हो सकता है ED का एक्शन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन (Jharkhand Mukti Morcha leader Hemant Soren) ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि वह विपक्ष की इंडिया गठबंधन के मजबूत नेताओं में से एक हैं. हालांकि वह अकेले मुख्यमंत्री नहीं हैं जो ED के शिकंजे में हैं. हेमंत सोरेन के अलावा भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ ED जांच कर रहा है. इनमें दिल्ली से केरल तक के मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल है. आइए इस खबर में जानते हैं उन मुख्यमंत्रियों के बारे में. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हाल में ED के शिकंजे में हैं. जांच को लेकर पूछताछ के लिए ED उन्हें अब तक 5 समन भेज चुकी है, जिसमें से एक में भी वह पेश नहीं हुए हैं. बीच-बीच में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है. केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली शराब नीति मामले में ED जांच कर रही है.

‘8. पूजा पर नहीं लगेगी रोक…’ मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दी अगली तारीख

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने शुक्रवार को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना की अनुमति वाले वाराणसी की अदालत के आदेश के खिलाफ दायर मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई छह फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी. ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी की अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए यह अपील दायर की है. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई छह फरवरी तक के लिए स्थगित की. अदालत में दाखिल अपील में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी मंडल और आचार्य वेद व्यास पीठ मंदिर के मुख्य पुजारी शैलेन्द्र कुमार पाठक को पक्षकार बनाया गया है. वाराणसी की अदालत के निर्णय के खिलाफ दाखिल अपील में दलील दी गई है कि यह वाद स्वयं में पूजा स्थल अधिनियम, 1991 के तहत पोषणीय नहीं है. साथ ही तहखाने के व्यास परिवार के स्वामित्व में होने या पूजा आदि के लिए देखरेख किए जाने की कोई चर्चा नहीं थी जैसा कि मौजूदा वाद में दावा किया गया है.


9. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष बोले- BJP इस बार 400 के पार, तो मुस्कुराने लगे PM मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस (Congress) सांसद डीके सुरेश के ‘…अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर’ होने के बयान पर पार्टी का रूख साफ कर दिया है. राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि ‘…अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा, तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. मैं खुद कहूंगा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं और एक रहेंगे…’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की संभावनाओं पर भी चुटकी ली. इसे लेकर ऊपरी सदन में दिलचस्प वाकया हुआ. खड़गे ने कहा कि बहुमत आपका है. पहले ही 330 सांसद हैं, अब तो 400 पार का नारा लग रहा है. इस मौके को लपकते हुए भाजपा (BJP) के सांसदों ने सीटें थपथापनी शुरू कर दी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हंसते नजर आए. वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश के दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग के बयान से पैदा विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने कहा कि यह संसद के बाहर का प्रकरण है.

10. कांग्रेस में हिम्मत है तो बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए…ममता बनर्जी का बड़ा हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं. कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है. अगर कांग्रेस (Congress) में हिम्मत है तो वह बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल आई थी. लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. हम INDIA गठबंधन में हैं. लेकिन उसके बावजूद मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई. मुझे प्रशासन से इसके बारे में पता चला. ममता बनर्जी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीते. आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते. हिम्मत है इलाहाबाद में जाकर जीतकर दिखाओ, वाराणसी में जीतकर दिखाओ. हम भी देखें कि आपमें कितनी हिम्मत है.

Share:

सर्वाइकल कैंसर नहीं बल्कि इस वजह से हुई पूनम पांडे की मौत! सामने आई सच्चाई

Fri Feb 2 , 2024
नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह एक ऐसी खबर सामने आती है, जो हर किसी को हैरान करके रख देती है. पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (post on instagram) दिखता, जिसमें दावा किया जाता है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उस पोस्ट में ये बताया गया कि उनकी मौत हो चुकी है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved