img-fluid

हेमंत सोरेन को 5 दिन की इडी रिमांड पर भेजा पीएमएलए कोर्ट ने

February 02, 2024


रांची । पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को 5 दिन की इडी रिमांड पर (On 5 Day ED Remand) भेजा (Sent) । रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की मंजूरी दी है। रिमांड की अवधि आज से शुरू होगी। ईडी उनसे जमीन घोटाले के अलावा उनके दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपए और दो बीएमडब्ल्यू कार की बरामदगी के बारे में पूछताछ करेगी।


सोरेन को विगत 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ईडी ने एक फरवरी को अदालत में पेश करने के साथ उन्हें 10 दिनों पर रिमांड पर लेने की दरख्वास्त दी थी। इसपर दोनों पक्षों की ओर से बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी के अधिवक्ताओं ने कहा था कि रांची के जमीन घोटाले में आगे की जांच के लिए सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है।

दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के वकीलों ने ईडी की ओर से रिमांड की मांग का विरोध करते हुए पूरी कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताया था। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड के सवाल पर फैसला सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। इसके बाद उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था।

Share:

सहवाग, धवन, गंभीर… पहले ही दिन 179 रन ठोकने वाले यशस्वी ने याद दिलाए पुराने दिन

Fri Feb 2 , 2024
डेस्क: कहते हैं तजुर्बा अक्सर उम्र के साथ आता है. लेकिन यशस्वी जायसवाल के मामले में ऐसा कतई भी नहीं है. 22 साल उम्र और 25 से भी कम इंटरनेशनल मुकाबले. मगर कद अभी से क्रिकेट के मैदान पर कद बड़े-बड़े बल्लेबाजों से ज्यादा. हैदराबाद की स्पिन फ्रेंडली विकेट हो या बल्लेबाजों के लिए मददगार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved