img-fluid

MP: ‘मम्मी-पापा मुझसे प्यार नहीं करते’, कहकर खुद को मार ली गोली

February 02, 2024

भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रौन थाना के निवसाई गांव (Nivsai village) में सिंध नदी की बीहड़ के पास एक युवक का शव (young man’s dead body) पड़ा मिला. गुरुवार सुबह 8 बजे गांव के कुछ लोग रोजाना की तरह नदी के पास गए तो उन्हें वहां एक शव पड़ा दिखाई दिया. देखने पर पता चला कि युवक दम तोड़ चुका है, जिसके बाद वहां गांव की भीड़ जमा हो गई. गांव में नौजवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव वालों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. इस दौरान मृतक युवक के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. यह युवक ग्वालियर के मुरार का रहने वाला था. पुलिस ने शव को क्स्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को इस दौरान कई उसके पास से कई चीजें मिली हैं.


मामले की जानकारी देते हुए रौन थाना के टीआई ओपी मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत दाईं ओर कनपटी में गोली लगने से हुई है. मृतक मुरार के मीरा नगर के शिवहरे कॉलोनी की गली नंबर एक का रहने वाला था, जिसका नाम अमन समाधिया है. पुलिस को जांच में मृतक अमन की जेब से एक खाली कारतूस और आधारकार्ड मिला है. इसी आधारकार्ड के आधार पर मृतक की पहचान की गई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से कोई कट्टा उठाकर ले गया हो. पुलिस इस कट्टे की तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड में मृतक अमन ने लिखा है कि माता-पिता मुझसे प्यार नहीं करते हैं, वो भाई बहने को ज्यादा चाहते हैं. इस सुसाइड नोट में रिश्तेदारों और परिवारों से भी जुड़ी कई बातें लिखी गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह युवक वहां क्यो गया था. साथ ही मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश भी जारी है.

Share:

अब ऑनलाइन मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’, महंगाई से निपटने का ये है नया सरकारी प्लान

Fri Feb 2 , 2024
नई दिल्ली: देश (Country) में आम आदमी को महंगाई (Dearness) से राहत दिलाने के लिए सरकार (Goverment) ने बड़ा फैसला किया है. मात्र 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला सरकारी चावल ‘भारत राइस’ (Bharat Rice) अब लोगों को अपने आस-पास इन दुकानों (Shop) पर भी मिलेगा. अभी तक सरकार लिमिटेड (Limited) तरीके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved