• img-fluid

    बजट में सरकार का बड़ा फैसला, स्मार्टफोन होंगे सस्ते

  • February 02, 2024

    भोपाल (Bhopal)। केंद्र सरकार ने बजट (Budget) में कई लोभ और लुभावन घोषणाएं कर दी हैं। जिसमें प्रमुख रूप से ग्रमीण विकास पर फोकस किया गया है तो वहीं स्मार्टफोन (smartphone industry) की कीमत और स्मार्टफोन इंडसट्री के विकास को लेकर सरकार ने बजट से पहले ही एक बड़ा फैसला लिया है। स्मार्टफोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम करके स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है। इससे स्मार्टफोन इंडसट्री (smartphone industry) को बड़ी मदद मिलेगी और भारत में मेड इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग और डेल जैसी कंपनियाँ अपने नोएडा में मैनुफैक्चरिंग प्लांट से लैपटॉप और स्मार्टफोन प्रोवाइड करेंगी।

    स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भारत में लगातार चर्चा होती रहती है। इसके पीछे कई वजहें हैं। कई बार सरकार के फैसले से स्मार्टफोन की कीमत कम होने के कयास लगाए जाते हैं तो कभी इसकी वजह से स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा भी हो जाती है। लेकिन बजट से एक दिन पहले सरकार ने स्मार्टफोन इंडसट्री को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था।

    [relpsot]
    स्मार्टफोन के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने का फैसला लिया गया था। इसमें स्मार्टफोन का बैटरी कवर, प्लास्टिक और मेटल शामिल है। इस पर Import Duty को 5% तक कम करने का फैसला लिया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी वजर से स्मार्टफोन की कीमत में भी बड़ी गिरावट आ सकती है। दरअसल स्मार्टफोन को लेकर सरकार मेड इन इंडिया पर भी जोर दे रही है।

    इससे पहले स्मार्टफोन के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% लगती थी, लेकिन उसे कम करके 10% कर दिया गया है। टैक्स कम होने का सीधा मतलब होता है कि स्मार्टफोन की कीमत भी कम होगी। चीन, मैक्सिको, वियतनाम और थाइलैंड के अलावा भारत में इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा लगती है। यही वजह है कि Apple iPhone की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।
    iPhone की डिमांड भारत में बहुत ज्यादा रहती है। यही वजह है कि सरकार इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट भारत में लगवाने पर जोर दे रही है। Samsung भी अपने नोएडा वाले प्लांट में लैपटॉप मैनुफैक्चर करेगा।

    यानी अब Samsung की तरफ से Made In India Laptop प्रोवाइड करवाए जाएंगे। ऐसे में भारत में बनने वाले स्मार्टफोन और लैपटॉप की मार्केट काफी बड़ी हो जाएगी। यही वजह है कि यूजर्स के लिए ये एक बड़ी खबर हो सकती है। उम्मीद है कि सैमसंग के इस फैसले से लैपटॉप की कीमत काफी कम हो सकती है। इससे पहले Dell ने भारत में मैनुफैक्चरिंग प्लांट का सेटअप किया था।

    Share:

    अब हाफिज को पालने वाला पाकिस्तान अफगानिस्तान से मांग रहा आतंकी

    Fri Feb 2 , 2024
    इस्लामाबाद (islamabad)। भारत में आतंक फैलाने वालों को शरण देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) आज खुद भी आतंकवाद से परेशान है। पाकिस्तान जो हाफिज सईद को भारत को सौंपने से इनकार करता है, वह आज अफगानिस्तान (afghanistan) से आतंकी मांग रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved