• img-fluid

    24 फरवरी को लागू होगा हिंद-प्रशांत आपूर्ति समझौता, भारत समेत 14 भागीदारों को मिलेगी मजबूती

  • February 02, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिका (America) ने घोषणा की है कि भारत (India), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) समेत 14 भागीदार देशों (14 partner countries) को शामिल करते हुए हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचे (Indo-Pacific economic framework) के तहत आपूर्ति शृंखला लचीलेपन पर ऐतिहासिक समझौता 24 फरवरी को लागू होगा। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (US Commerce Secretary Gina Raimondo) ने कहा, यह समझौता आपूर्ति शृंखलाओं को मजबूत करने तथा संभावित व्यवधानों को रोकने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सुविधा प्रदान करेगा।


    अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, आपूर्ति शृंखला लचीलेपन से संबंधित ‘हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा समृद्धि’ (आईपीईएफ) समझौते का मकसद लचीली, कुशल, उत्पादक, टिकाऊ, पारदर्शी, विविध, सुरक्षित, निष्पक्ष तथा समावेशी आपूर्ति शृंखला बनाने पर आईपीईएफ भागीदारों में समन्वय करना है। आईपीईएफ में ब्रुनेई दारुस्सलाम, फिजी, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

    रिकॉर्ड समय में ठोस नतीजे
    आईपीईएफ के सदस्य देशों ने आपूर्ति शृंखला की बाधाओं को रोकने के लिए गहन सहयोग के वास्ते आपूर्ति शृंखला समझौते पर बातचीत की। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री रायमोंडो ने कहा, मैं रिकॉर्ड समय में ठोस परिणाम देने के लिए आईपीईएफ भागीदारों की निरंतर प्रतिबद्धता व उत्साह देखकर रोमांचित हूं।

    Share:

    Mumbai में छह लोकेशन पर रखे हैं बम, धमकी भरे इस संदेश से मचा हड़कंप

    Fri Feb 2 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (capital Mumbai) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एक धमकी भरा संदेश (threatening message) मिला. मुंबई पुलिस ने कहा कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा संदेश मिला है. धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि पूरे मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved