रांची । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ईडी के खिलाफ (Against ED) हेमंत सोरेन की एसएलपी (Hemant Soren’s SLP) पर शुक्रवार को (On Friday) सुनवाई करेगा (To Hear) । हेमंत सोरेन की ओर से एसएलपी दायर की गई है और इसपर सुनवाई के लिए शुक्रवार यानि 2 फरवरी की तारीख मुकर्रर हुई है।
इसके साथ ही सोरेन ने इसी मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका वापस लेने की अर्जी दी है। पूर्व सीएम की ओर से महाधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट को आज बताया कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है, इसलिए वह हाईकोर्ट से केस वापस लेना चाहते हैं।
इसके पहले हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने टेक्निकल आधार पर सोरेन को कोई राहत देने से इनकार किया। बेंच ने कहा कि आपने प्रतिवादी (ईडी) को मामले की जानकारी नहीं दी है और न ही उन्हें नोटिस किया गया है। ऐसे में यह याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved