वाशिंगटन (Washington)। क्या आपको पता है कि Apple iPhone में मिलने वाला Car Crash Detection फीचर सबसे पहले आखिर किस कंपनी ने देना शुरू किया था? बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें शायद यही लगता होगा कि आईफोन ही पहला ऐसा फोन है जिसमें कार क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया गया था, लेकिन ये सच नहीं है. इस फीचर को सबसे पहले Google ने 2019 में पेश किया था.
अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि 2019 में गूगल ने सबसे पहले Car Crash Detection फीचर को Pixel 3 में देना शुरू किया था. वहीं, एपल की बात करें तो कंपनी ने 2022 में iPhone 14 Series के साथ इस फीचर को रोलआउट किया था, एपल के बाद अब अन्य हैंडसेट निर्माता कंपनियां भी इस फीचर पर काम कर रही हैं.
फोन में मिलने वाला ये फीचर स्मार्टफोन में दिए सेंसर का इस्तेमाल कर कार दुर्घटनाओं का पता लगाता है और यदि यूजर कोई रिस्पॉन्स नहीं देता है तो यह फीचर इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved