• img-fluid

    Jordan Attack: US ने इराक के आतंकी ग्रुप ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस’ को ठहराया जिम्मेदार

  • February 01, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। जॉर्डन में ड्रोन हमले (drone attacks in Jordan) को लेकर अमेरिका (America) के व्हाइट हाउस (White House) से आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें इराक के एक आतंकी समूह (Iraq terrorist group) ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस’ (‘Islamic Resistance’, ) को इसका जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि यह उग्रवादियों का एक ऐसा समूह है जिसने तीन अमेरिकी सेवा सदस्यों की जान ले ली थी।

    राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि जॉर्डन में हमले की योजना, संसाधन और सुविधा इराक में इस्लामिक रेजिस्टेंस नामक एक समूह द्वारा बनाई गई थी, जिसमें कताइब हिजबुल्लाह सहित कई समूह शामिल हैं।’


    किर्बी ने कहा कि कताइब हिजबुल्लाह पूरी तरह से दोषी नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकी समूह अमेरिकी ठिकानों पर पिछले हमलों की जिम्मेदारी साझा करता है। बता दें कि हमास द्वारा इस्राइल पर 7 अक्तूबर के हमले के बाद से हुए कई हमलों में से जॉर्डन में अमेरिकी सेना पर ड्रोन हमला एक महत्वपूर्ण घटना थी। उन्होंने आगे बताया कि यह पहली बार है जब हमले के बाद मध्य पूर्व में सीधी गोलीबारी में अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है।

    हमले में गंवाई इन सदस्यों ने जान
    इस हमले में दिवंगत हुए सेवा सदस्यों की पहचान कैरोलटन, जॉर्जिया के 46 वर्षीय सार्जेंट विलियम रिवर के रूप में की गई। इसके अलावा जान गंवाने वालों में वेक्रॉस, जॉर्जिया के 24 वर्षीय सार्जेंट कैनेडी सैंडर्स और सवाना, जॉर्जिया की 23 वर्षीय सार्जेंट ब्रियोना मोफेट शामिल थे।

    आर्मी रिजर्व के अनुसार, सैंडर्स और मोफेट को मरणोपरांत विशेषज्ञ के पद से सार्जेंट के पद पर पदोन्नत किया गया था। राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्यक्तिगत रूप से तीन सेवा सदस्यों के परिवारों से बात की और शुक्रवार को डोवर वायु सेना बेस में उनके सम्मानजनक स्थानांतरण में शामिल होंगे।

    जवाबी कार्रवाई की तैयारी
    तीन मौतों के अलावा, 40 से अधिक अमेरिकी सैनिक घायल हो गए, जिनमें से तीन व्यक्तियों को आगे के इलाज के लिए जर्मनी के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जबकि एक की हालत स्थिर और एक की गंभीर बनी हुई है। किर्बी ने आगे कहा कि अमेरिका हमले का जवाब देने के लिए तैयार है, जिसमें कई चरणों में जवाबी हमले की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने निर्धारित समय पर अपने समय पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।

    Share:

    Income Tax Slab : अभी तक कैसे लगता है टैक्स? क्या आज टैक्सपेयर्स को सौगात देंगी वित्त मंत्री

    Thu Feb 1 , 2024
    नई दिल्ली (New Dehli)। भारत में व्यक्ति की आय (individual’s income)पर लगने वाले टैक्स को आयकर अथवा इनकम टैक्स (Income Tax)कहा जाता है. यह टैक्स स्लैब सिस्टम (tax slab system)के हिसाब से अप्लाई (apply)होता है. कम आय वालों को छोटी स्लैब के हिसाब से तो ज्यादा इनकम वालों को ऊंची स्लैब के हिसाब से टैक्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved