• img-fluid

    सॉरी आई लव यू सबके लिए ChatGpt लिखेगा लेटर, आईफोन में ये ऐप करेगा काम आसान

  • January 31, 2024

    डेस्क: अगर आप आईफोन यूजर हैं और अग्रेंजी में हाथ तंग है तो ये जानकारी आपके काम की है. वैसे तो ये ट्रिक एंड्रॉयड यूजर्स के भी काम आ सकती है. लेकिन यहां हम आईफोन यूजर्स की परेशानियों को हल करेंगे. जिन लोगों को अंग्रेजी में रोमांटिक या सॉरी मैसेज लिखना नहीं आता है तो उन्हें अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यानी अब आपको गूगल पर 2 लाइन शायरी, 4 लाइन फोर गर्लफ्रेंड लिखकर सर्च नहीं करना पड़ेगा. आईफोन में आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके अपना पूरा कंटेंट चैटजीपीटी के जरिए लिख सकते हैं.


    आईफोन में चैटजीपीटी करेगा कमाल
    इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बस अपने आईफोन में चैटजीपीटी ऐप को इंस्टॉल करना होगा. ये ऐप आपको एपल ऐप स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. इस ऐप को आप बिलकुल मुफ्त में इंस्टॉल कर सकते हैं.

    • ऐप डाउनलोड करने के बाद, इस पर अपना अकाउंट बनाएं, यहां पर अपना ईमेल एड्रेस या फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
    • ऐप के मेन स्क्रीन पर, आपको एक टेक्स्ट बॉक्स शो होगा. इसमें, आप चैटजीपीटी से पूछने के लिए कोई भी सवाल या मैसेज लिख सकते हैं.
    • जैसे ही आप सवाल या मैसेज लिखते हैं, चैटजीपीटी रिजल्ट जेनरेट करेगा. रिजल्ट कंटेंट, कोड, स्क्रिप्ट, गाने की लाइन्स, ईमेल, लेटर आदि हो सकती है.
    • आप चैटजीपीटी से अलग-अलग तरह के सवाल पूछ सकते हैं. जैसे, आप इससे अपने आसपास की दुनिया के बारे में जानकारी के लिए पूछ सकते हैं, या आप इसे कहानियां लिखने, कविताएं लिखने, या आपके लिए कुछ काम करने के लिए कह सकते हैं.
    • ये आपकी गर्लफ्रेंट, बॉस, टीचर, भाई-बहन या किसी के लिए भी मैसेज टाइप कर के दे सकता है.

    चैटजीपीटी की मदद लेते टाइम इन बातों रखे ध्यान
    ध्यान दें चैटजीपीटी एक नई-नई टेक्नोलॉजी है जिसपर अभी भी काम चल रहा है. ऐसे में आप इस पर दिखाए रिजल्ट को एक बार खुद से वेरिफाई जरूर कर लें. अगर जरूरत हो तो उसमें कुछ जोड़ या घटा सकते हैं.

    Share:

    हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, पूछताछ जारी

    Wed Jan 31 , 2024
    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच सीएम ने ईडी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है. ईडी के अधिकारियों के खिलाफ सीएम ने यह एफआईआर एससी-एसटी थाने में दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved