• img-fluid

    विदेशों से धन कमाने में इंदौर की टीसीएस कंपनी सबसे अव्वल

  • January 31, 2024

    • एस ई झेड की-18 आई टी कम्पनियों ने 432 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया
    • टीसीएस ने 9 माह में ही 1258 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा कमाई

    इंदौर। इंदौर में एसईझेड (स्पेशल इकोनॉमिक झोन) वाली सभी आईटी कंपनियों ने देश की सरहदों के उस पार एक्सपोर्ट कर करोड़ों रुपए कमाए हैं। अकेले सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस आईटी कंपनी 1257.87 करोड़ रुपए कमाकर विदेशी मुद्रा का खजाना भरने में सबसे अव्वल रही। इसके अलावा क्रिस्टल आईटी पार्क की अन्य 18 कंपनियों ने लगभग 432 करोड़ रुपए कमाए हैं।


    इंदौर में एसईझेड के लाइसेंस वाली 26 कंपनियां हैं, जो सिर्फ विदेशों से आईटी सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम बनाने का काम करती हैं। इनमें टीसीएस, इंफोसिस, इम्पीटस इंफोटेक, यस टेक्नोलॉजी के अलावा अन्य बाकी आईटी कंपनियां भी क्रिस्टल आईटी पार्क में संचालित हैं। इनमें से टीसीएस और इंफोसिस सुपर कॉरिडोर पर हैं।

    इंदौर से विदेशों में एक्सपोर्ट करने वाली एसईझेड आईटी कंपनियों में इस साल वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2023 से दिसंबर तक टीसीएस ने 1257.87 करोड़ रुपए, इम्पीटस इंफोटेक ने 389.04 करोड़ , इंफोसिस ने 502.08 करोड़, यस टेक्नोलॉजी ने 64.59 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा विदेशों में व्यापार कर अर्जित की है। इस तरह टीसीएस कंपनी इन 9 माह में विदेशी मुद्रा कमाने में सबसे अव्वल रही है।

    Share:

    तेंदुआ पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम का रात 2 बजे तक चला सर्चिंग ऑपरेशन

    Wed Jan 31 , 2024
    गांवों से शहर तक दहशत… मगर वन विभाग अब तक खाली हाथ इंदौर। पिछले 15 दिनों से सुपर कॉरिडोर से लेकर नैनोद गांव के आसपास दिलीपनगर, समर्थ सिटी कालोनी वाले इलाकों के रहवासियों में तेंदुए की मौजूदगी के चलते दहशत बरकरार है, मगर वन विभाग के हाथ अभी तक खाली हैं। मंगलवार को बछड़े को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved